Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में ये 6 चीजें देख खौल जाएगा फैंस का खून, पहले हफ्ते ही मिल जाएगा फ्लॉप का टैग
These 6 Things Should Not Happen In Bigg Boss 18: सलमान खान अपने रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन के साथ जल्द ही लौटने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शो 5 अक्टूबर से टीवी पर ऑन एयर होने वाला है। यानी इस शो को शुरू होने में अब सिर्फ चंद दिन ही बचे हैं। इन सबके बीच, अभी भी कंटेस्टेंट्स लिस्ट पर काम चल रहा है और मेकर्स इस सीजन को हिट बनाने के लिए अपनी स्ट्रैटजी पर लगे हुए हैं। शो में हर साल कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिसे देखकर लोगों को दिमाग खराब हो जाता है। आज हम आपको ऐसी छह बकवास चीजें बताते हैं, जिनकी वजह से शो फ्लॉप हो सकता है।
पुराने कंटेस्टेंट्स को कॉपी करते हैं सेलेब्स
रियलिटी शो बिग बॉस के हर सीजन में कंटेस्टेंट्स शो के कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स को कॉपी करने की कोशिश करते हैं। बीते कुछ सीजन में कई ऐसे कंटेस्टेंट आए हैं, जो सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज को कॉपी करते हैं। फैंस ये नहीं देखना चाहते हैं।
फेक लव एंगल से बोर हुए दर्शक
शो में फेक लव एंगल काफी आम बात हो गई है और अब इस चीज को बार बार देखकर दर्शक पूरी तरह पक गए हैं। बिग बॉस 18 में कोई भी फेक लव एंगल नहीं देखना चाहता है।
किचन ड्रामा होना चाहिए बंद
बिग बॉस के घर में एक समय किचन हर लड़ाई का मुद्दा होता था, लेकिन 17 सीजन से चले आ रहे इस मुद्दे में भी जंक लग गया है। अब दर्शक किचन में फालतू के खाने की लड़ाई को नहीं देखना चाहते हैं।
जबरदस्ती की फिजिकल लड़ाई करती है दिमाग खराब
शो में कंटेस्टेंट्स जबानी जंग कितनी भी कर सकते हैं, लेकिन वह फिजिकल वॉयलेंस का रूल नहीं तोड़ सकते। हालांकि, बीते कुछ सीजन में शो में मेकर्स ने मारपीट को भी बर्दाश्त किया है, जो अब नहीं होना चाहिए।
बोरिंग टास्क भी शो को बना देंगे फ्लॉप
बिग बॉस को हमेश टास्क के जरिए मजेदार बनाया जाता है, लेकिन मेकर्स कई बार बोरिंग टास्क देकर दर्शकों का दिमाग खराब कर देते हैं। मेकर्स को बिग बॉस 18 में अच्छे अच्छे टास्क बनाने चाहिए।
घर की गंदगी देख लोगों का होता है दिमाग खराब
बिग बॉस के घर में हर साल लाखों रुपये खर्च होते हैं। मेकर्स अच्छी अच्छी थीम पर पूरा घर तैयार करवाते हैं, लेकिन शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स घर में खूब गंदगी मचाते हैं, जिसे देखने का मन भी दर्शकों का नहीं करता।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…