Bigg Boss 16 में आते ही विकास मानकतला ने घरवालों से लिया पंगा, साजिद को बताया ‘धोखेबाज’ तो शालीन को ‘गुलाम’ | Bollywood Life हिंदी

Bigg Boss 16: टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ की टीआरपी को आसमान तक पहुंचाने के लिए मेकर्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। बीते दिन शो में श्रीजिता डे की एंट्री हो चुकी हैं और एक्ट्रेस ने आते ही टीना दत्ता को टारगेट करना शुरू कर दिया। वहीं, अब आज के एपिसोड में विकास मानकतला एंट्री लेने वाले हैं और उनके आते ही ‘बिग बॉस’ के घर का माहौल पूरी तरह बदलने वाला है। सोशल मीडिया पर विकास मानकतला की एंट्री का वीडियो सामने आया है, जिसमें विकास घर के सभी कंटेस्टेंट्स को एक-एक करके टारगेट कर रहे हैं, जिस वजह से सभी के एक्सप्रेशन काफी सख्त हो गए।
विकास मानकतला की धांसू एंट्री
कलर्स चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘बिग बॉस 16’ के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें विकास मानकतला अपने गजब के अंदाज के साथ घर में एंट्री लेते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान घरवालों से कहते हैं कि मैं आपके लिए एक गिफ्ट लेकर आया हूं और वो गिफ्ट शो का नया वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट है। सलमान खान के इस एलान के बाद ही विकास घर में दाखिल होते हैं। इसके बाद एक नई प्रक्रिया शुरू होती है, जिसमें विकास सभी घरवालों का असली चेहरा दिखाते हैं।
यहां देखें प्रोमो
घरवालों का दिखाया असली चेहरा
विकास शो में आते ही घरवालों के असली चेहरा सामने रखते हैं। वह सबसे पहले टीना दत्ता और साजिद की बात करते हैं और दोनों को ‘फेक’ का टैग देते हैं। इसके बाद विकास, साजिद को ‘धोखेबाज’ भी बताते हैं। उनका कहना है कि साजिद दो जगह पर अलग-अलग बात करते हैं। साथ ही वह अर्चना को भी ‘धोखेबाज’ कहते हैं। वहीं, इस प्रक्रिया में विकास मानकतला, शालीन भनोट को ‘गुलाम’ का टैग देते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस के बीच विकास मानकतला का यह धाकड़ अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि, अब देखना यह भी होगा कि क्या विकास अपने इस अंदाज को कायम रखकर घर के माहौल को बदल पाते हैं या नहीं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });