प्रियंका चाहर चौधरी ने अंकित गुप्ता के मुंह पर फेंका कीचड़

Bigg Boss 16 Promo: सलमान खान का धमाकेदार और विवादित शो बिग बॉस 16 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हालिया एपिसोड में एक टास्क के दौरान निमृत कौर और शालीन भनोट के बीच तीखी नोंक-झोंक हो गई। इस दौरान निमृत ने शालीन को जमकर फटकार लगाई है। वहीं लड़ाई खत्म होने के बाद निमृत भावुक हो जाती हैं और बुरी तरह रोने लगती हैं। बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। कुछ दिनों पहले ही दोनों के बीच लड़ाई हुई थी लेकिन फिलहाल दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। इस बीच बिग बॉस 16 का एक प्रोमो सामने आया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख प्रियंका और अंकित के फैंस का दिल टूट गया है क्योंकि एक बार फिर दोनों के बीच विवाद हो गया है।
प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता में छिड़ी जंग
कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी एक दूसरे पर बरसते नजर आ रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस सभी घरवालों को एक टास्क देंगे, जिसमें कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के बारे में खुलासा करेंगे। इस टास्क के दौरान अंकित, प्रियंका के बारे में ऐसी बात कह देंगे कि एक्ट्रेस का पारा हाई हो जाएगा। इसके बाद वो अंकित के मुंह पर कीचड़ फेंक देंगी। इस क्लिप को देखने के बाद दर्शकों के बीच खलबली मच गई है। फैंस इस बात से परेशान है कि इन दोनों के रिश्ते में फिर से दरार आ गई है। खैर, इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस अब इसके अपकमिंग एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।
देखें प्रोमो:
शालीन भनोट ने अर्चना गौतम को बताया गंदी औरत
बीते एपिसोड में शालीन भनोट और अर्चना गौतम भी एक दूसरे से भिड़ गए। दरअसल, अर्चना, शालीन को किचन में सफाई करने के लिए कह रही थी लेकिन शालीन, टीना दत्ता का ख्याल रख रहे थे। इसके बाद अर्चना, शालीन पर बुरी तरह भड़क जाती हैं। इसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद होता। इस दौरान शालीन, अर्चना को ‘गंदी औरत’ कह देते हैं, जिसके बाद अर्चना, शालीन की वाट लगा देती हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });