टीम इंडिया को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बाहर हुए खास गेंदबाज़!

इंगलैंड में चल रहे 3 मैच की टी-ट्वेंटी सीरीज के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बहार हो गए है। उनका बहार होने का कारण है उनके अंगूठे में लगी चोट है। बुमराह के जगह पर मुंबई के तेज गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।
BCCI ने शुक्रवार को इस खबर की पुष्टि की है। 27 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में बुमराह गेंदबाजी करते हुए अपने बाएं हाथ के अंगुठे को चोटिल कर बैठे थे जिसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 और वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे। हालाकि चोट के बाद भी उन्हें 1 अगस्त से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबले में टीम के साथ रखा गया लेकिन अब उनके खेलने पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं।
बता दें कि टीम इंडिया की पहली बारी गुरुवार को 395 रन पर सिमटी, जिसके जवाब में स्टंप्स तक एसेक्स ने 5 विकेट खोकर 237 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भारत के स्कोर से 158 रन पीछे है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 1 अगस्त से शुरू होगा।