आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल 2’ नया टीजर रिलीज, ‘पूजा’ ने ‘मक्कार’ रणबीर कपूर से किया फ्लर्ट

Dream Girl 2 Teaser : बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ साल 2019 में रिलीज हुई थी और इसे काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इसके बाद से ही इस फिल्म के सीक्वल के डिमांड होने लगी थी। अब जाकर लोगों की इच्छा पूरी होने वाली है। दरअसल, फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) सिनेमाघरों में 7 जुलाई, 2023 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का नया टीजर होली के मौके पर रिलीज कर दिया गया जो लोगों को जमकर एंटरटेन कर रहा है। बताते चलें कि फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का एक टीजर वैलेंटाइन डे पर रिलीज किया गया था।
‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया टीजर
आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया टीजर रिलीज किया है। टीजर में पूजा के रोल में आयुष्मान खुराना कहते हैं, ‘पूजा बोल रही हूं, आप कौन?’ दूसरी तरफ से रणबीर कपूर की आवाज आती है, ‘तुमने मेरी आवाज पहचानी नहीं।’ पूजा कहती हैं, ‘पहचान लिया, एक नंबर के झूठे हो तुम शादी के वादा मुझसे और शादी किसी और से।’ रणबीर कपूर की आवाज आती है, ‘सब अफवाह है।’ तभी कोई महिला पूछती है, ‘किससे बात कर रहे हो।’ रणबीर कपूर की आवाज आती है, ‘कोई नहीं, बठिंडा वाली बुआ हैं।’ पूजा कहती हैं, ‘झूठे, मक्कार मिल कब रहे हो।’ रणबीर कपूर की आवाज आती है,’ मिलकर समझाता हूं, होली पर आ रहा हूं, तुम्हें रंग लगाने।’ पूजा कहती हैं, ‘मैं सात जुलाई को आ रही हूं, अपना रंग दिखाने। अच्छा सुनो, आना जरूर फैमिली के साथ।’ रणबीर कपूर की आवाज आती है, ‘फैमिली के साथ?’ पूजा कहती हैं, ‘हां, कपूर के बिना पूजा कैसे होगी।’
‘ड्रीम गर्ल 2’ का टीजर वीडियो
‘ड्रीम गर्ल 2’ में अनन्या पांडे
गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में भी पूजा नाम की लड़की की आवाज निकालकर लोगों से फोन पर बात करते थे। इस फिल्म में उनके साथ नुसरत भरूचा नजर आई थीं। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2′ में अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। फिल्म’ ड्रीम गर्ल’ का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया था और फिल्म’ ड्रीम गर्ल 2′ का भी डायरेक्शन कर रहे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });