Arijit Singh ने लाइव कॉन्सर्ट में स्टेज को बताया ‘मंदिर’, ट्रोल्स बोले- ‘मंदिर में जूते कौन पहनता है?’
फेमस सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) इन दिनों इंटरनेशनल टूर पर हैं। अपनी आवाज से लोगों पर जादू करने वाले अरिजीत सिंह के फैंस केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं। अरिजीत सिंह की सिंपलिसिटी लोगों को खूब आकर्षक करती है। हाल ही में अरिजीत सिंह ने लंदन में लाइव परफॉर्मेंस दी, जिसमें हजारों की संख्या में फैंस अरिजीत सिंह की परफॉर्मेंस देखने के लिए पहुंचे थे। हालांकि इस दौरान अरिजीत सिंह ने कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिसको लेकर अब वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। लंदन के लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अरिजीत सिंह स्टेज पर रखे खाने को उठाकर कह रहे हैं कि ये मेरा मंदिर है।
अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने स्टेज से उठाया फैंस द्वारा रखा खाना
वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉन्सर्ट के दौरान कुछ फैंस अपना खाना स्टेज पर रख देते हैं। जैसे ही अरिजीत की नजर खाने पर जाती है वह गाना रोककर तुरंत उस खाने को स्टेज से हटा देते हैं। इस दौरान अरिजीत कहते हैं, ‘सॉरी, ये मेरा मंदिर है, आप यहां खाना नहीं रख सकते।’ हालांकि अरिजीत सिंह के इस एक्ट पर जहां कुछ लोग अरिजीत सिंह की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें खूब ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘तो फिर इसने अपने मंदिर में जूते क्यों पहने हैं?’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह प्योर ड्रामा है क्योंकि मंदिर में जूते भी नहीं लेकर जाते वैसे।’
अरिजीत सिंह का वीडियो
??
Arijit Singh – I am sorry, The stage is my temple you can’t put food here ? #ArijitSingh pic.twitter.com/4GLJBmeet9— Arijitsinghupdates2.0 (@Arijitnews) September 17, 2024
एड शीरन भी अरिजीत सिंह (Arijit Singh) संग कॉन्सर्ट में हुए शामिल
बता दें कि इस इंटरनेशनल टूर में अरिजीत सिंह के साथ फेमस हॉलीवुड सिंगर एड शीरान भी जुगलबंदी करते नजर आए। अरिजीत सिंह ने कॉन्सर्ट के कुछ वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें सिंगर अपनी आवाज से फैंस का दिल जीत रहे हैं। अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट के ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की तमाम खबरों के लिए बने रहे बॉलीवुड लाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…