ऑटोमैटिक स्ट्रोक डिटेक्शन फीचर के साथ लॉन्च हुई नई Apple Watch Ultra 2, जानें कीमत
Apple Watch Ultra 2: एप्पल (Apple) ने अपनी एप्पल वॉच सीरीज 10 (Apple Watch Series 10) के साथ ही अपनी नई प्रीमियम वॉच अल्ट्रा 2 को भी लॉन्च कर दिया है. इस वॉच में कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स प्रदान कराए हैं. वहीं इस वॉच में यूजर्स को अब ऑटोमैटिक स्ट्रोक डिटेक्शन फीचर मिलता है. इसमें यूजर्स को टर्न-बॉय-टर्न नेविगेशन फीचर भी दिया गया है. इसका डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है. इस डिवाइस की प्री-ऑर्डर बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. आइए जानते हैं इस प्रीमियम वॉच के फीचर्स के बारे में.
Apple Watch Ultra 2 Specifications
Apple Watch Ultra 2, now available in Satin Black! You can order today and available on September 20! #AppleEvent pic.twitter.com/OS9EwiIf5V
— Apple Hub (@theapplehub) September 9, 2024
एप्पल ने वॉच 10 सीरीज के साथ ही अपनी नई वॉच अल्ट्रा 2 को भी लॉन्च किया है. इस डिवाइस में रग्ड टाइटेनियम केस दिया हुआ है. साथ ही इसमें स्क्रैच रेसिस्टेंट फ्रंट क्रिस्टल दिया हुआ है. वॉच अल्ट्रा 2 में Dual Frequency GPS के साथ advanced positioning software दिया हुआ है जो किसी भी स्पोर्ट्स वॉच में नहीं मौजूद है.
इस फीचर से यूजर्स को बेहतर नेविगेशन की सुविधा मिलेगी. इसमें एथलेटिक्स एक्टिविटीस दिया हुआ है जो रनर्स, साइकलिस्ट और स्विमर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इसके अलावा इस वॉच में ऑटोमैटिक स्ट्रोक डिटेक्शन, लैप काउंट्स, न्यू ट्रेनिंग लोड इनसाइट्स सिस्टम दिया हुआ है. इसमें एक एक्शन बटन भी मौजूद है जिससे यूजर्स अपनी रिपोर्ट तुरंद प्राप्त कर सकते हैं.
इतना ही नहीं एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 में ऑफलाइन मैप की भी सुविधा दी गई है. साथ ही इसमें टर्न-बॉय-टर्न नेविगेशन का फीचर भी मौजूद है. इसमें एक एडवांस कंपास दिया हुआ है जो दिशा दिखाने में मदद करता है. स्विमर्स के लिए वॉच में डेप्थ सेंसर दिया हुआ है.
इस वॉच को कंपनी ने सेटिन ब्लैक फिनिश के साथ उतारा है जिसे कॉर्बन PVD कोटिंग के साथ लाया गया है जो स्क्रैच रेसिस्टेंट है और काफी मजबूती प्रदान करता है. इसे 95 प्रतिशत रिसाइक्लड ग्रेड 5 टाइटेनियम से तैयार किया गया है जो ज्यादातर ऐरोस्पेस इंडस्ट्री से निकलता है.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रीमियम एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 (Apple Watch Ultra 2) को कंपनी ने 799 डॉलर में लॉन्च किया है. इस प्रीमियम वॉच की प्री-ऑर्डर बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. वहीं इसकी डिलीवरी US में 20 सितंबर से शुरू होने वाली है.
यह भी पढ़ें:
Apple Watch Series 10: एप्पल ने लॉन्च की अपनी नई वॉच 10 सीरीज, बेहतरीन हेल्थ फीचर्स से है लैस