अपना दल (एस) के संस्थापक यश:कायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की भावपूर्ण श्रद्धांजलि 12 वी पुण्यतिथि परिनिर्वाण दिवस के रूप में जिला कार्यालय बिजनौर पर मनाई गई ।

*अपना दल (एस) जनपद बिजनौर*
अपना दल (एस) के संस्थापक यश:कायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की भावपूर्ण श्रद्धांजलि 12 वी पुण्यतिथि परिनिर्वाण दिवस के रूप में जिला कार्यालय बिजनौर पर मनाई गई । डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक मंच जकी उल नासिर जी ने कहा डॉक्टर साहब किसानों, कमेरों, शोषितों , वंचितों और दलितों के सच्चे हितैषी थे उनके लिए जमीनी स्तर पर आंदोलन किए और उन्हें हक दिलाने का काम किया । इस कार्यक्रम में उपस्थित अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता चौधरी शैलेन्द्र एडवोकेट जी ने सभी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर काम करने के लिए कहा और अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता अभियान चलाने की भी अपील की। इसके बाद जिला अस्पताल बिजनौर में तमीरदारो एवं मरीजों को फल वितरण का कार्य किया। इस मौके पर जकी उल नासिर प्रदेश महासचिव (अ.म), शैलेन्द्र चौधरी एडवोकेट जी वरिष्ठ नेता अपना दल (एस), राजकुमार त्यागी जी जिला उपाध्यक्ष, सूर्य प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष आई टी सेल, कमल सिंह जाटव जी जिला महासचिव,डालचंद सैनी जी, हारून मंसूरी जी विधान सभा अध्यक्ष चांदपुर, सरदार अमन सिंह, नरेश चौहान, शुभम ठाकुर, जसपाल सिंह, प्रियांशु वर्मा ,चंदन सिंह ,राकेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।