उत्तर प्रदेश
अपना दल एस बिजनौर की मिर्जापुर चुनाव प्रचार हेतु समीक्षा बैठक हुई

जनपद बिजनौर मे 28 मार्च 2019 दिन बृहस्पतिवार को मिर्जापुर चुनाव प्रचार हेतु समीक्षा बैठक शिप्रा होटल सिविल लाइन बिजनौर मे जिला अध्यक्ष जकी उल नासिर जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मुरादाबाद मंडल के मंडल प्रभारी अपना दल यस के राष्ट्रीय सचिव एवं सोरांव के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज जी मौजूद रहे, बैठक का कुशल संचालन धीर सिंह चौधरी जी ने किया तथा बैठक में गरिमामयी उपस्थिति के रूप में मो तसलीम अहमद,डॉ कमल सिंह जाटव, अनूप बाल्मीकि जी, शोभित त्यागी,राजकुमार, अरविंद कुमार, सुशील कुमार, जॉनी, नईमुद्दीन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।