उत्तर प्रदेश
अपना दल(एस ) के बिजनौर के जिला कार्यालय मे कार्यकर्ताओ एवम पदाधिकार्यों की मासिक बैठक सम्पन्न

अपना दल(एस ) के जिला बिजनौर के जिला कार्यालय मे कार्यकर्ताओ एवम पदाधिकार्यों की मासिक मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जकिउलनासिर जी ने की और संचालन मीडिया प्रभारी एडवोकेट हसन अली चौधरी ने किया मीटिंग मे मुख्य अतिथि नीता राणा प्रमुख महासचिव महिला मंच रही मीटिंग मे उपस्थित जिला अध्यक्ष विधु मंच राजू तुरहा एडवोकेट जिला सचिव मौ यूसुफ’ मौ आरिफ, मौ उमर और साबरा खातून, नवनीत शर्मा, अजीज सिंह, समा खातून आदि उपस्थित रहे l आपको बता दे की पिछले दिनांक ३०-७-१८ को बिजनौर मे अपना दल (एस) के संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने तथा दल में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने हेतु जिला स्तरिय सम्मेलन का आयोजन किया गया था l