Anupama Twist: साइको मेघा का घर छोड़कर भागेगी आध्या, घर के बाहर अनुज से ऐसे होगा सामना
Anupama Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में एक के बाद एक महाट्विस्ट आ रहे हैं। सीरियल की टीआरपी को आसमान में ले जाने के लिए मेकर्स हर मुमकिन कोशिश रहे हैं। इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज आध्या की तलाश में लगे हुए हैं। अनुपमा ने अपनी नई शुरुआत की है। उन्होंने शाह हाउस के सामने ही अपना फूड कार्ट शुरू किया है और वह इसी के जरिए आध्या की तलाश करने वाली है। वहीं, अब शो में नया ट्विस्ट आने वाला है। आध्या और अनुज का सामना हो सकता है, जिससे कहानी एक बार फिर बदल जाएगी।
साइको मेघा का घर छोड़ेगी आध्या
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि आध्या अपनी सौतेली मां मेघा की कैद में फंसी हुई है। मेघा साइको लेडी है जो आध्या को घर में बंद करके रखती है और गुस्सा आने पर उस पर हमला भी कर देती है। अब आध्या मेघा के खिलाफ बड़ा कदम उठाएगी। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें आध्या मेघा का पूरा खेल ही खत्म करने की कोशिश करेगी। शो में दिखाया जाएगा कि आध्या मेघा के जुल्म और ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर पाती और घर छोड़ने का फैसला ले लेती है। वह सबके खिलाफ जाकर अपना बैग पेक कर लेती है और सीधा घर से बाहर जाती है। मेघा और उसका पति आध्या को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन आध्या नहीं सुनती और सीधा घर से बाहर जाने के लिए निकल जाती है।
घर के बाहर दरवाजे पर खड़ा होगा अनुज
प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि अनुज घर के बाहर ही खड़ा होगा। जिस वक्त आध्या घर से बाहर आ रही होती है, तभी अनुज घर की रिंग बजा देता है। इस दौरान मेघा और उसके पति की हालत खराब हो जाती है। वहीं, अब फैंस इस सीन का इंतजार कर रहे हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि सच में आध्या और अनुज का आमना सामना होता है या फिर मेघा अपनी चालाकी से आध्या को छुपा देती है। बता दें कि आध्या अनुपमा तक पहुंचने की प्लानिंग कर चुकी है। आध्या अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा तक अपना मैसेज भेजने वाली है। इस तरह वह अनुपमा से बात करने की कोशिश करती दिखाई देगी। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…