Anupama: शो छोड़ते ही सुधांशु पांडे के हाथ लगा नया प्रोजेक्ट, बिग बॉस 18 नहीं इस रियलिटी शो में मचाएंगे खलबली
Sudhanshu Pandey New Show: टीवी सीरियल अनुपमा को सुधांशु पांडे ने गुड बॉय बोल दिया है। इस शो में सुधांशु पांडे चार साल से वनराज शाह का रोल निभा रहे थे, जो अब टीवी का आइकॉनिक कैरेक्टर बन गया है। सुधांशु के जाने की खबर फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं थी। वहीं, अब इस शो से अलग होते ही सुधांशु पांडे के हाथ नया प्रोजेक्ट भी लग गया है। सुधांशु पांडे का नाम बिग बॉस से जुड़ रहा था, लेकिन वह करण जौहर के रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं और एक्टर की करण जौहर के साथ डील भी डन हो गई है।
नए रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगे सुधांशु पांडे
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) फेम सुधांशु पांडे ने जैसे ही ये शो छोड़ा, तो कहा जाने लगा कि वह सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में नजर आएंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी एंट्री को कंफर्म कर दिया गया था, लेकिन अब इन खबरों पर विराम लगाते हुए सुधांशु पांडे के नए शो पर अपडेट आ गया है। सुधांशु पांडे करण जौहर के नए रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं। टाइम्स नाऊ की एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुधांशु पांडे अब करण जौहर के साथ अमेजन प्राइम वीडियो पर रियलिटी शो द ट्रैटर्स (The Traitors) का हिस्सा होंगे। दावा है कि करण जौहर और सुधांशु के बीच काफी समय से इस शो पर बात चल रही थी, लेकिन अब ये कंफर्म हो गया है। एक्टर अब इस शो में नजर आने वाले हैं।
क्या है करण जौहर के शो का फॉर्मेट
बता दें कि द ट्रैटर्स एक अमेरिकी शो का हिंदी वर्जन होगा। इस शो को करण जौहर होस्ट करने वाले हैं, जिसका फॉर्मेट कुछ कुछ बिग बॉस की तरह हो होगी। इस शो में भी कई सारे कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे और उन्हें शो में आगे बढ़ने के लिए समय समय पर टास्क दिए जाएंगे। कंटेस्टेंट्स को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने रहने के लिए हर टास्क जीतना होगा। करण जौहर का ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही आएगा। इसमें सुधांशु के अलावा और भी कई सेलेब्स नजर आ सकते हैं। हालांकि, अब तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…