Anupama: सुधांशु पांडे ने अनुपम छोड़ने की खोल दी असली वजह, राजन शादी पर कही ये बात
Sudhanshu Pandey On Quit Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा को सुधांशु पांडे ने अलविदा कह दिया है। बीते दिन ही उन्होंने एक वीडियो शेयर कर खुलासा किया कि वह अनुपमा को छोड़ चुके हैं और अब आगे वनराज शाह के रोल मे नजर नहीं आएंगे। सुधांशु पांडे ने यह भी खुलासा किया था कि वह राखी से शूटिंग बंद कर चुके हैं, लेकिन फैंस को वह खुद ही बताना चाहते थे। सुधांशु के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर किया। फैंस सिर्फ सुधांशु के जाने की असल वजह जानना चाहते हैं। वहीं, अब सुधांशु पांडे ने अनुपमा छोड़ने की असली वजह बता दी है।
अनुपमा छोड़ने की बताई वजह
सुधांशु पांडे ने बॉम्बे टाइम्स को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) छोड़ने के कारण पर खुलकर बात की है। इस इंटरव्यु में उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने जो किया सही किया है। सुधांशु ने कहा कि मैं अनुपमा छोड़कर सुकून में हूं। शो में वनराज शाह के रूप में मेरी जर्नी शानदार रही है। मुझे लोगों ने प्यार के साथ नफरत भी दी, जिससे मुझे पता चला कि मैंने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। मुझे लगा कि अब आगे कुछ और करने का समय आ गया है, तो मैंने शो से अलग होने का फैसला ले लिया।’
राजन शाही पर सुधांशु पांडे ने कही ये बात
सुधांशु पांडे द्वारा ये शो छोड़ते ही कई तरह की अफवाह उड़ने लगी। राजन शाही संग विवाद से लेकर रूपाली गांगुली संग पंगे को लेकर बातें चलने लगीं। दावा किया जाने लगा कि सुधांशु ने इन्हीं चीजों की वजह से शो छोड़ा है। इस पर सुधांशु ने कहा, ‘जब भी कोई एक्टर शो छोड़ता है, तो इस तरह की बातें होती रहती हैं, लेकिन मैं कभी भी आग में घी डालने का काम नहीं करता हूं। मैंने वहीं काम किया है, जिससे उंगलियां ना उठे और मैं इन सब चीजों से दूर रहना पसंद करता हूं। मुझे ये रास्ता महाकाल ने दिखाया है। मैंने सबकुछ महाकाल पर छोड़ दिया। आगे भी वही देखने वाले हैं। मैं शांत हूं।’ इस इंटरव्यू में सुधांशु पांडे ने राजन शाही पर भी बात की। दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है, लेकिन सुधांशु पांडे ने बताया कि वह दोनों पुराने जिगरी यार हैं। दोनों याराना भाई जैसा है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…