Anupama: बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को देखकर खौला रुपाली गांगुली का खून, जमाने के सामने कही ये बात | Bollywood Life हिंदी
Rupali Ganguly react on persecution of Hindus in Bangladesh: भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तख्तापलट हो चुका है। इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश की सरपरस्त शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है। ऐसे में आर्मी ने बांग्लादेश की सत्ता अपने हाथ में ले ली है। वहीं बांग्लादेश की जनता जमकर अपनी मनमानी कर रही है। बांग्लादेश की सड़कों पर जमकर हंगामा मचाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सत्ता पलटते ही लोगों ने बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों पर हमला करना शुरू कर दिया है। बांग्लादेश क लेकर तरह तरह की खबरें आ रही है। इन खबरों ने इंडिया के लोगों को भी सकते में डाल दिया है। इसी बीच सीरियल अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली ने बांग्लादेश के हाल पर कमेंट कर दिया है।
सोशल मीडिया के जरिए रुपाली गांगुली ने बांग्लादेश के हालात पर अफसोस जाहिर किया है। इतना ही नहीं रुपाली गांगुली इस दौरान अपने अतीत को याद करते हुए इमोशनल भी हो गईं। बांग्लादेश में छिड़ी हिंसा के बारे में बात करते हुए रुपाली गांगुली ने लिखा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की कहानियां मेरे रोंगटे खड़े कर रही हैं। मेरे पिता की जड़े बांग्लादेश से होकर ही गुजरती हैं। बांग्लादेश में जो माइनॉरिटीज के साथ हो रहा है उसे देखकर मुझे डर लग रहा है। मुझे लगता है कि अब वो समय आ चुका है कि पूरी दुनिया को इस हिंसा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। हमें हर हाल में बांग्लादेश के माइनॉरिटीज की मदद करनी ही होगी।
The stories of persecution of Hindus in Bangladesh have left me in a state of anguish. Having my father’s roots in present day Bangladesh, it scares me to think of the constant atrocities and violence the minorities are being subjected to. This is time for every human being…
— Rupali Ganguly (@TheRupali) August 7, 2024
गौरतलब है कि रुपाली गांगुली भी बंगाली हैं। ऐसे में रुपाली गांगुली का नाता बंगाल से होना कोई बड़ी बात नहीं है। एक जमाने में बांग्लादेश इंडिया का ही हिस्सा था। यही वजह है जो बहुत से लोग आज भी बांग्लादेश से जुड़ाव महसूस करते हैं। इस लिस्ट में एक नाम रुपाली गांगुली का भी है। हाल ही में रुपाली गांगुली ने एक पोस्ट और शेयर की थी जिसमें वो अपने सेट के कुत्ते के साथ पोज देती दिखी थीं। टीवी की ऐसी ही खबरें जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ…।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…