Anupama Spoiler 4 Sep: लोगों को करोड़ों का चूना लगाकर फरार हुआ वनराज, अनुपमा लेगी बड़ा एक्शन
Anupama Spoiler 4 September: टीवी सीरियल अनुपमा में सब कुछ पटरी पर आ रहा है। धीरे धीरे सब कुछ ठीक हो रहा है। अनुपमा को अपनी फैमिली मिल गई है। पहले अनुज और फिर आध्या अनुपमा को मिल गई है। बीते एपिसोड में अनुपमा आशा भवन लौट आई है और यहां पर उसका शानदार अंदाज में स्वागत होता है और फिर अनुमान अपने नए मिशन में लग जाती है। अनुपमा हॉस्पिटल से आते ही सबसे पहले बा से मिलती है और उन्हे बापू जी के साथ रहने के लिए बोलती है। अब लेटेस्ट एपिसोड में शाह हाउस में नया तमाशा होगा। वनराज शाह फ्रॉड निकलेगा। आइए आपको बताते हैं कि लेटेस्ट एपिसोड में क्या क्या होने वाला है।
शाह हाउस में घुसेंगे गुंडे
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा बा के बाद बापू जी से बात करती है और उन्हें बा के साथ रहने के लिए बोलती है। दूसरी तरफ शाह हाउस में भी सभी लोग बा को समझाते है। कुछ देर बाद शाह हाउस में सभी लोग वनराज को याद करते हैं और तोषु को वनराज को फोन करने के लिए बोलती हैं। तभी घर में कुछ लोग घुस आते हैं और वनराज को फ्रॉड बताते हैं। ये सुनकर सब हैरान हो जाते हैं। वह लोग सबको बताते हैं कि वनराज करोड़ों का फ्रॉड कर के भागा है और उन्हे वनराज शाह चाहिए। ये सुनकर बा भड़क जाती है और उन्हें सुना देती है। तब वह लोग घर में तोड़फोड़ करते हैं। ये सब देख शाह हाउस के लोग भड़क जाते हैं।
मेघा को आइना दिखाएगी अनुपमा
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा मेघा से मिलने का फैसला लेती है और अनुज के साथ उनके घर पहुंच जाती है। तब मेघा का पति उन्हे बताता है कि आध्या उनकी बेटी प्रिया की तरह नजर आती है और इसी वजह से मेघा ने उसे रखा हुआ था। इसके बस अनुपमा मेघा से मिलती है और उसे सच समझाती है। अनुपमा मेघा को एहसास दिलाती है कि आध्या उसकी बेटी है और अपने दूसरे के बच्चे को कैद करके रखा। प्रिया बेशक आध्या की तरह दिखती है लेकिन उसे अपनी बेटी नहीं हमशक्ल चाहिए। अनुपमा की बाते सुनकर मेगा उस पर आरोप लगाती है कि वह एक बच्चे के खोने के दर्द नहीं समझेगी। तब अनुपमा समर को याद करती है। आखिर में अनुपमा मेघा से सवाल पूछती है कि क्या आध्या यहां पर खुश थी? इस सवाल का जवाब मेघा नहीं में देती है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…