Anupama Spoiler: आध्या को बाहों में लेकर फूट-फूटकर रोएगा अनुज, अनुपमा पर चाकू से वार करेगी मेघा
Anupama Upcoming Episode: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस सीरियल में अनुपमा अपनी बेटी आध्या का इंतजार कर रही है। वह अनुज को जन्माष्टमी पर उसके बर्थडे का सबसे बड़ा तोहफा देने वाली है, लेकिन इसमें भी बहुत सारे हंगामे होंगे। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अनुपमा आध्या को राधा कृष्ण के मंदिर में आने के लिए कहती है और किसी तरह आध्या मेघा को मंदिर चलने के लिए मना लेती है, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ मेघा के हाथ अनुपमा और आध्या की तस्वीर लग जाती है, जिससे दोनों का रिश्ता मेघा के सामने आ जाता है। अब लेटेस्ट एपिसोड में मेघा अनुपमा के लिए बड़ा खतरा बन जाएगी।
अनुपमा की जान लेने की कोशिश करेगी मेघा
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के लेटेस्ट एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा राधा कृष्ण मंदिर में आध्या का इंतजार करती है, लेकिन मेघा उसे मंदिर की जगह एयरपोर्ट लेकर जाने लगती है और जैसे ही आध्या को पता चलता है तो वह कार से भाग जाती है। आध्या सीधा राधा कृष्ण के मंदिर पहुंच जाती है, जहां पर अनुपमा बाहर ही खड़ी होती है, लेकिन वहां मेघा पहुंच जाती है और आध्या को अपने साथ खींचकर ले जाती है, लेकिन अनुपमा आध्या और मेघा को देख लेती है और अपनी बेटी के पीछे भागती है। मेघा आध्या को कार में बंद कर देती है और कार चलाने वाली होती है, लेकिन अनुपमा आगे हो जाती है। तब भी मेघा कार रोकती नहीं और अनुपमा के बगल से कार निकाल देता है और कार का वहीं एक्सीडेंट हो जाता है।
अनुपमा पर चाकू से वार करेगी मेघा
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि मेघा अनुपमा पर पत्थर से हमला करती है और आध्या को उससे दूर रखती है। मेघा किसी भी तरह समझती नहीं है लेकिन अनुपमा अपनी बेटी को वहां से लेकर भाग जाती है और मेघा उसके पीछे पीछे आती है। इन सबके बीच अनुज मंदिर के बाहर अनुपमा का इंतजार कर रहा होता है। अनुपमा आध्या के साथ मंदिर तक पहुंच जाती है और अनुज को उसका बर्थडे गिफ्ट आध्या के रूप में देती है। अनुज आध्या को देखकर काफी इमोशनल हो जाता है और अनुपमा के आगे हाथ जोड़ लेता है। अनुप आध्या को गले लगाता है, तभी वहां पर मेघा हाथ में चाकू लेकर आती है, तो आध्या पर हमला करने वाली होती है, लेकिन अनुपमा बीच में आकर वो हमला खुद पर ले लेती है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…