Anupama: काव्या के जाने से खुश हैं Rupali Ganguly? जमाने के सामने कसा Madalsha Sharma को तंज | Bollywood Life हिंदी
सीरियल अनुपमा (Anupama) के सेट पर इन दिनों काफी गहमागहमी का माहौल है। कुछ समय पहले ही सुशांधु पांडे ने सीरियल अनुपमा को छोड़ने का ऐलान किया था। जिसके बाद खबर आई थी कि मदालसा शर्मा ने भी सीरियल अनुपमा को अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सीरियल अनुपमा को छोड़ने के बाद मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) बिग बॉस 18 में नजर आने वाली हैं। अब तक भी सीरियल अनुपमा की इस अदाकारा ने इस खबर पर मुहर नहीं लगाई है। हालांकि मदालसा शर्मा के जाने के बाद उनकी कोस्टार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।
कुछ समय पहले ही रुपाली गांगुली ने एक पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी के जरिए रुपाली गांगुली ने दबी जबान में ताना मारा है। अब रुपाली गांगुली की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रुपाली गांगुली ने लिखा, ‘जिंदगी किसी पैराडॉक्स से कम नहीं है। खुद को संभालने से पहले आपको टूटना होगा। शांति पाने के लिए पहले आपको जंग लड़नी होगी। जिंदगी में चाहे कुछ भी हो अफसोस नहीं करना चाहिए। जिंदगी में बैलेंस का होना बहुत जरूरी है। आप कभी भी अंधेरे में नहीं भटकोगे।’
आपको जानकर हैरानी होगी कि सुधांशु पांडे के जाने के अगले दिन भी रुपाली गांगुली ने यही पोस्ट शेयर की थी। अब मदासला शर्मा के जाने की खबर सामने आने के बाद भी रुपाली गांगुली ने ये पोस्ट रीपिट की है। यही वजह है जो रुपाली गांगुली की ये पोस्ट लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। लोगों को लग रहा है कि रुपाली गांगुली मदालसा शर्मा को ताना मार रही हैं। अब ये तो हर कोई जानता है कि रुपाली गांगुली की मदालसा शर्मा से जरा भी नहीं बनती थी। माना जाता है कि सेट पर रुपाली गांगुली और मदालसा शर्मा के बीच खास बातचीत भी नहीं थी। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ।