अनुपमा: रोनित रॉय बनेंगे नए वनराज शाह? करण पटेल और पंकित ठक्कर रह गए पीछे | Bollywood Life हिंदी
टीवी सीरियल अनुपमा में आए दिन कोई ना कोई हंगामा जरूर देखने को मिल रहा है। इसी बीच सुधांशु पांडे ने राजन शाही के इस शो को टाटा बाय-बाय कह दिया है। अनुपमा के फैंस के लिए ये खबर किसी भी झटके से कम नहीं है। सुधांशु पांडे के जाते ही नए वनराज शाह के लिए कई एक्टर्स के नाम सामने आने लगे। बीते कुछ दिनों से शो से टीवी एक्टर पंकित ठक्कर का नाम जुड़ने लगा। अनुपमा के नए वनराज के रुप में पंकित को देखने की खबर पर कई लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की। साथ ही लोगों ने साफ-साफ कह दिया कि वह रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा को बायकॉट कर देंगे। बता दें कि अब अनुपमा से टीवी और फिल्मों के जाने-माने कलाकार रोनित रॉय का नाम जुड़ने लगा है।
रोनित ने किया कई एक्टर्स को पीछे
दरअसल टेलीचक्कर ने एक पोल के दौरान लोगों से पूछा कि वह अनुपमा में नए वनराज शाह के रुप में किसे देखना चाहते हैं? इस लिस्ट में टीवी के कई पॉपुलर एक्टर्स के नाम थे। लिस्ट में रोनित रॉय के अलावा वरुण बडोला, पंकित ठक्कर और करण पटेल के नाम थे। हालांकि लोगों ने रोनित रॉय को खूब वोट दिया। पोल से साफ है कि लोग रोनित रॉय को नए वनराज के रुप में देखने के लिए राजी हैं। बता दें कि रोनित रॉय ने टीवी इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बटोरी है। एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में अपने आइकॉनिक रोल मिस्टर बजाज के लिए तो उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
नीचे देखें रोनित रॉय की लेटेस्ट तस्वीरें
तोषु लेगा वनराज की गद्दी?
बात की जाए अनुपमाके करेंट एपिसोड की तो बीते दिनों ही राजन शाही के इस शो में दिखाया गया है कि अनुपमा जिंदा हो गई है। अनुपमा को जिंदा देखकर हर कोई खुश है। वहीं आज अनुपमा में दिखाया जाएगा कि आज सभी लोग अनुपमा का वेलकम करेंगे। आने वाले दिनों में अनुपमा की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट भी आएगा। अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि तोषु वनराज की गैरमौजूदगी में घर पर अपना कब्जा जमा लेगा। इसके बाद वह शाह हाउस में अपने मन की चलाएगा। फिलहाल तो आप कमेंटबॉक्स में ये बताइए कि क्या आप भी वनराज शाह के रोल में रोनित रॉय को देखना चाहते हैं या नहीं? साथ ही ऐसी ही दिलचस्प टीवी न्यूज (TV News) के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…