Anupama: सुधांशु पांडे की जगह रोनित रॉय बनेंगे वनराज शाह? एक्टर ने खुद सामने आकर बताया शो में एंट्री का सच
Ronit Roy On Enter In Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा को सुधांशु पांडे ने रातों रात अलविदा कह दिया है। इस सीरियल में वह वनराज शाह का रोल निभा रहे थे, जो शाह हाउस का कर्ता-धर्ता है। शो से सुधांशु के जाते ही अब मेकर्स दूसरे वनराज शाह की तलाश में लग गए हैं और इस बीच शो में वनराज को फरार दिखा दिया गया है। अब तक सोशल मीडिया पर कई एक्टर्स के नाम आए हैं, जो वनराज के रोल में परफेक्ट लगेंगे। इतना ही नहीं, पंकित ठक्कर के नाम पर दावा किया जा रहा था कि उन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है। उनके साथ रोनित रॉय के नाम पर भी चर्चा हो रही थी। वहीं, अब रोनित ने अनुपमा में एंट्री लेने पर चुप्पी तोड़ी है।
रोहित रॉय ने तोड़ी वनराज शाह बनने पर चुप्पी
दरअसल, टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में सबसे पहले वनराज की जगह पर पंकित ठक्कर का नाम सामने आया था, लेकिन एक्टर ने खुद बताया था कि वह अनुपमा में नजर नहीं आने वाले हैं। यह सिर्फ अफवाह है। इसके बाद ही रोनित रॉय का नाम वनराज के लिए लिया जाने लगा। फैंस का मानना है कि रोनित वनराज के रोल में छा जाएंगे। इतना ही नहीं, मेकर्स की तरफ से उन्हें अप्रोच करने की खबर भी आई थी, लेकिन अब एक्टर ने इस पर रिएक्ट किया है और फैंस को सच्चाई बताई है। रोनित रॉय ने फिल्मी बीट को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने खुलकर इस शो में एंट्री का सच बताया है। रोनित रॉय ने कहा है कि वह वनराज शाह के रोल में नजर नहीं आने वाले हैं। शो में उनकी एंट्री की जितनी भी खबरें सामने आ रही हैं, वो सिर्फ अफवाह है और इनमें कुछ भी सच नहीं है।
शो में फरार हुआ वनराज शा
बता दें कि जब तक मेकर्स को नया वनराज शाह नहीं मिल जाता है, तब तक मेकर्स शो में एक धांसू ट्विस्ट लेकर आ चुके हैं। अनुपमा में वनराज शाह को फरार बता दिया है। लेटेस्ट एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि शाह हाउस में कुछ लोग गुंडों के साथ घुस जाते हैं और खुलासा करते हैं कि वनराज शाह करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया है। ये सब सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है और अब कहानी में तोषू नया ट्विस्ट लाएगा। तोषू वनराज की गद्दी हड़प लेगा और शाह हाउस का कर्ता-धर्ता बन जाएगा। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…