Anupama: गौरव खन्ना-रूपाली गांगुली के शो छोड़ने वाली खबरों पर फूटा राजन शाही का गुस्सा, बोले- सब कुछ बकवास है
Rajan Shahi On Anupama Leap And New Cast: टीवी सीरियल अनुपमा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो से जुड़ी ढेर सारी रिपोर्ट्स सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि अनुपमा में मेकर्स तीसरे लीप की तैयारी कर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में लीप पांच महीने बाद आने तक की बात लिखी गई है। इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि लीप से पहले अनुपमा की मौत हो जाएगी। ऐसे में गौरव खन्ना और रूपाली गांगुली ये शो छोड़ देंगे। इन तमाम खबरों की वजह से फैंस भी थोड़ा उदास है। वहीं, अब शो को प्रोड्यूसर राजन शाही ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और सारा सच बताया है।
राजन शाही ने अफवाहों पर कही ये बात
दरअसल, टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के प्रोड्यूसर राजन शाही ने शो से जुड़ी तमाम खबरों को बकवास बताया है। राजन शाही ने इन खबरों को भी खारिज किया है, जिसमें रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो छोड़ने की बात कही जा रही है। उन्होंने बताया है कि रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना अनुपमा का अहम हिस्सा है और वे शो के लिए बहुत ज्यादा खास है। उनके द्वारा शो छोड़ने की बातें जो चल रही हैं, वो सभी अफवाह हैं। उन्होंने इस इंटरव्यू में इस तरह की अफवाह शुरू होने पर भी सवाल उठाया है और पूछा है कि ये चीजें कहां से शुरू हुई हैं। बता दें कि राजन शाही से पहले औरा भटनागर ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने लीप की खबरों को गलत बताया था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगर शो में आध्या का लव एंगल शुरू होता है, तो वह शो छोड़ देंगी। उन्होंने अपनी उम्र के हिसाब से ही एक्टिंग करने की बात कही थी।
शो में इन दिनों क्या हो रहा है?
बता दें कि अनुपमा में दो बार लीप आ गया है, जिससे कहानी में काफी कुछ बदल गया है। अनुज और अनुपमा अब भी अलग है, लेकिन दोनों साथ रह रहे हैं। अनुपमा अपनी बेटी आध्या को तलाश कर चुकी है और जन्माष्टमी के स्पेशल दिन पर वह आध्या और अनुज का मिलन करवा देगी, लेकिन अब अनुपमा की जान खतरे में पड़ जाएगी। अनुपमा को गंभीर बीमारी होगी। अनुज उसका इलाज करवाएगा। व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…