Anupama New Entry: अनुपमा की सौतन बन तांडव करेगी ये हसीना, Madalsa Sharma के जाते ही मेकर्स ने किया अप्रोच
Anupama New Entry: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. सीरियल में अनुपमा के सिर पर पूरा शाह परिवार आकर बैठ गया है. आशा भवन में सभी लोग रह रहे हैं, लेकिन इस ट्रैक के बीच कई एक्टर्स शो छोड़ चुके हैं. पहले सुधांशु पांडे ने इस सीरियल को अलविदा कहा और फिर मदालसा शर्मा भी शो से गायब हो गईं. मदालसा शो में काव्या का रोल निभा रही थीं, जो अनुपमा की सौतन और वनराज की दूसरी पत्नी है. मदालसा के जाते ही मेकर्स ने सीरियल के लिए नई काव्या की तलाश शुरू कर दी थी, जो अब खत्म हो गई है. जी हां, मेकर्स को नई काव्या मिल गई है. आइए आपको बताते हैं कि कौन सी हसीना को अप्रोच किया गया है.
ये हसीना बनेंगी नई काव्या
सीरियल अनुपमा (Anupama) के मेकर्स को वनराज के रोल के लिए अब तक कोई एक्टर नहीं मिला है, लेकिन काव्या के लिए नाम सामने आने शुरू हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काव्या के रोल के लिए मेकर्स ने गुरदीप कोहली (Gurdeep Kohli) को अप्रोच किया है. दावा है कि वह काव्या के रोल को बखूबी निभा सकती है, लेकिन एक्ट्रेस ने इन खबरों को गलत बता दिया है, इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने एक्ट्रेस से इस मामले में बात की तो गुरदीप ने बताया कि उन्हें इस रोल के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. एक्ट्रेस से पूछा गया कि, ‘क्या अनुपमा के मेकर्स ने अप्रोच किया है.’ तो गुरदीप ने इस ने मना कर दिया और कहा कि मुझे नहीं पता की यह खबर कहाँ से उठ रही है. मुझे शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. बता दें कि इस खबर ने गुरदीप के फैंस को खुश कर दिया है. हर किसी का मानना है कि वह काव्या के रोल के लिए परफेक्ट लगेंगी.
कई शोज में दिखी हैं गुरदीप कोहली
बता दें कि गुरदीप कोहली टीवी पर सालों से एक्टिव हैं. वह कई शोज में नजर आई हैं, लेकिन उन्हें सीरियल संजीवनी के लिए जाना जाता है. वह इसी सीरीज में बने शो दिल मिल गए में भी दिखी थी. दोनों ही शो में उन्होंने डॉक्टर का रोल निभाया था. बीते दिनों वह सीरियल वंशज में दिखी थीं. कम ही लोग जानते हैं कि गुरदीप ने रूपाली गांगुली के साथ सीरियल संजीवनी में साल 2000 के दौरान काम किया था. अब अगर वह दोनों फिर से अनुपमा में साथ नजर आते हैं, तो दोनों एक्ट्रेस के लिए भी यह काफी स्पेशल होगा. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ.
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…