Anupama New Entry: इन 2 एक्टर्स की एंट्री से अनुपमा और अनुज की बदल जाएगी जिंदगी, धमाकेदार होगी आगे की कहानी
Anupama New Entry: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। सीरियल में कुछ दिनों पहले ही छह महीने का लीप आया है, जिससे कहानी पूरी तरह बदल गई है। अनुज अपनी दिमागी हालत खराब कर चुका है और आध्या भी गायब है। अनुपमा आशा भवन में रह रही है, जहां पर वह जैसे तैसे अपनी जिंदगी काट रही है। लीप के बाद अनुज भी वहां पर आ गया है। इस सीरियल में इतने सारे बदलावों के बीच कई नए एक्टर्स की एंट्री भी हुई है, जिससे कहानी में कई नए ट्रैक शुरू हुए हैं। वहीं, अब शो में दो और नए एक्टर्स आने वाले हैं, जिससे अनुज और अनुपमा की जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी।
शो में एंट्री मारेंगे ये दो एक्टर्स
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में दो नए एक्टर्स नजर आने वाले हैं, जिससे कहानी में बदलाव आएंगे। शो में जय जावेरी और शिवानी गोसाईं की एंट्री होने वाली है। लेटेस्ट एपिसोड में जय जावेरी अनुपमा की भांजी मीनू के कॉलेज के डीन के रोल में नजर आएंगे। अनुपमा की पहली मुलाकात डीन से होगी, जो अनुपमा की किस्मत बदलने का काम करेंगे। कॉलेज का डीन अनुपमा को कैटरिंग और कैंटीन दोनों का ऑर्डर देगा, जिससे आशा भवन के दिन बदलते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि जय जावेरी कई टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुके हैं। बीते दिनों वह सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में मनीष गोयनका के दोस्त के रोल में दिखे थे, जिनके पोते से मनीष अपनी रूही की शादी करवाना चाहता था।
बदल जाएगी अनुज-अनुपमा की जिंदगी
सीरियल में शिवानी गोसाईं भी अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएगी। शो में अनुज और अनुपमा की जिंदगी में शिवानी अहम ट्विस्ट लाने वाली है। वह आध्या की नई मां होगी, जिसने आध्या की पूरी पहचान को बदल दिया है। शिवानी सीरियल में आध्या को प्रिया नाम देती है। शो के लेटेस्ट प्रोमो में शिवानी को अनुपमा में देखा गया है। वह आध्या के साथ राधा कृष्ण के मंदिर से निकलती है और उस पर प्यार लुटाती है। दावा है कि शिवानी गोसाईं की एंट्री से अनुज और अनुपमा की जिंदगी में तूफान आएगा। वह दोनों के लिए कई परेशानियां खड़ीं करेंगी। टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…