Anupama Maha Twist: आशा भवन का मालिक बनकर लौटेगा वनराज शाह, अनुज-अनुपमा को करेगा बर्बाद
Anupama Upcoming Maha Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों ढेर सारा रायता फैला हुआ है। अनुपमा और अनुज साथ है लेकिन दोनों के आसपास बहुत सारी परेशानियां चल रही हैं। एक तरफ अनुज ने बरखा-अंकुश को सबक सिखाने का फैसला ले लिया है, जिसमें अनुपमा उसका साथ देने वाली है, तो दूसरी तरफ आशा भवन का टैक्स चुकाने के लिए अनुपमा को पैसे इकट्ठे करने है। इन सबके बीच वनराज शाह गायब है और शाह हाउस पर तोषू अपना हक जमाकर बैठ गया है। इन सब ड्रामों से शो की टीआरपी टॉप पर बनी हुई है, लेकिन अब मेकर्स कहानी में एक और बड़ा धमाका करने वाले हैं। शो में जल्द ही वनराज शाह की एंट्री होगी और वह अनुपमा-अनुज के लिए नई सिरदर्दी बनकर आएगा।
आशा भवन का नया मालिक बनेगा वनराज शाह
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में वनराज शाह के रोल में सुधांशु पांडे नजर आ रहे थे, जो शो को छोड़ चुके हैं। मेकर्स इस शो के लिए नए सुधांशु की तलाश में जुटे हैं और नए सुधांशु की साथ नई कहानी की शुरुआत करेंगे। दावा है कि शो में वनराज शाह अपने नए अंदाज के साथ लौटेगा। वनराज शाह करोड़ों रुपये लेकर फरार हुआ है, लेकिन वह वापिस आशा भवन का मालिक बनकर आएगा। आशा भवन को उसका केयर टेकर बेचने की कोशिश में लगा है। वनराज आशा भवन की डील करवाने वाला था, लेकिन अब वनराज खुद ही आशा भवन को खरीद लेगा। दावा है कि अनुज अंकुश को बदला लेने की धमकी देकर आता है। ऐसे में वनराज अंकुश से हाथ मिला लेता है और इसी तरह वह आशा भवन को भी खरीद लेगा। इस तरह वह आशा भवन से सबको बाहर कर देगा और अनुज-अनुपमा को सड़क पर लाएगा।
तोषू की भाी निकालेगा हेकड़ी
शो में देखने के लिए मिल रहा है कि जब से वनराज शाह फरार हुआ है, तब से ही तोषू का अंदाज ही बदल गया है। उसने खुद को शाह हाउस का कर्ता धर्ता घोषित कर दिया है और अब वह सबके सिर पर तांडव कर रहा है। इतना ही नहीं, हिस्से की लालच में डॉली भी आ गई है और वह वनराज शाह की जगर लेने की कोशिश कर रही है। इस बात में कोई शक नहीं है कि अगर वनराज शाह आता है, तो इन दोनों की बैंड बजाकर रख देगा। वह तोषू को सबके पहले अकल देगा। तोषू लगातार वनराज के खिलाफ बोल रहा है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…