स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति में सराबोर नजर आईं रुपाली गांगुली, वीडियो पोस्ट कर बोलीं- ‘हर मां से विनती है…’
भारत आज 78वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) मना रहा है। इस मौके पर आम जनता के साथ ही सेलेब्रिटीज भी देशभक्ति के रंग में रंग गए हैं। हाल ही में ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रील पोस्ट की है। इस वीडियो में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) तिरंगे को नमन करती नजर आ रही हैं और भारत मां को प्रणाम करती नजर आ रही हैं।। रुपाली गांगुली का यह वीडियो ‘अनुपमा’ के सेट का है क्योंकि इस वीडियो में रुपाली अनुपमा के लुक में नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने महिलाओं से एक विनती भी की है। रुपाली गांगुली का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने लिखा ये कैप्शन
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रुपाली गांगुली ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आज हिंदुस्तान के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत माता की हर मां से मेरी एक ही विनती है कि अपने बेटों को इतना सक्षम बनाएं, इतने अच्छे संस्कार दें कि वह सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की हर स्त्री की इज्जत करे और उसे सम्मान दे।’ इस कैप्शन के साथ ही रुपाली गांगुली ने हाथ जोड़ने का इमोजी भी कैप्शन में बनाया है। अनुपमा एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रुपाली के इस पोस्ट पर प्रोड्यूसर राजन शाही ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘स्वतंत्रता दिवस की बधाई रुपाली।’
रुपाली गांगुली का पोस्ट
रुपाली गांगुली का किरदार लोगों को खूब आ रहा पसंद
टीवी न्यूज के अनुसार एक्ट्रेस रुपाली गांगुली स्टारप्लस के शो ‘अनुपमा’ में लीड किरदार निभा रही हैं। इस शो में अनुपमा का किरदार दर्शकों को खूब पसंद आता है और यही कारण है कि यह शो टीआरपी की लिस्ट में हमेशा नंबर वन पर रहता है। बता दें कि ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली के साथ ही गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे भी लीड रोल निभा रहे हैं। सुधांशु जहां शो में अनुपमा के एक्स हसबैंड वनराज का रोल निभा रहे हैं तो वहीं गौरव शो में अनुपमा के प्रेमी बने हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…