Anupama: वनराज के जाते ही टीटू से इश्क लड़ाएगी मीनू, सागर और डिंपी की पीठ पीछे शाह हाउस में होगी रासलीला
Anupama BTS Video: टीवी सीरियल अनुपमा में ढेर सारे कलाकार एक साथ नजर आ रहे हैं। इस शो में रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, निशी सक्सेना, निधि शाह समेत कई स्टार्स हैं, जो अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके हैं। शो में सेलेब्स बेशक लड़ते रहते हैं, लेकिन रियल लाइफ में ये स्टार्स सेट पर खूब मस्ती करते हैं। इस शो के सेट पर स्टार्स फ्री टाइम में रील बनाकर अपना टाइम पास करते हैं, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं। वहीं, अब सीरियर में टीटू और मीनू का रोल निभाने वाले कुंवर अमर और सोनल खिलवानी का एक वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है। ये वीडियो देख सीरियल केी डिंपी और सागर को मिर्ची लग सकती है।
अनुपमा के सेट पर टीटू और मीनू का रोमांस
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के सेट पर कुंवर अमर और सोनल खिलवानी ने एक वीडियो बनाया, जिसमें दोनों एक दूसरे से फ्लर्ट करते दिख रहे हैं। इंस्टाग्राम पर सामने आई इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनल खिलवानी और कुंवर अमर एक कमरे में हैं और सोनल कुंवर संग फुल फ्लर्ट करती नजर आ रही हैं। वीडियो में कुंवर ब्लैंक होकर खड़े हैं और उन्हें नहीं पता कि क्या होने वाला है। तभी सोनल आगे आती हैं और उनके हाथ में अपना दुपट्टा पकड़ा देती हैं। इसके बाद वह घूमकर आगे जाती हैं और शर्माते हुए पीछे की ओर मुड़ जाती हैं। इस दौरान कुंवर एक्ट्रेस को बस देखते रहते हैं और सोनल कमरे से बाहर भाग जाती हैं। ये वीडियो उन्होंने बॉलीवुड के एक गाने पर बनाया है, जो अब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो पर फैंस अपनी राय देते हुए बोल रहे हैं कि अगर ऐसा हकीकत में होता है, तो दिक्कत हो जाएगी।
देखें वीडियो
सीरियल में शुरू हुई मीनू सागर की लव स्टोरी
बता दें कि सीरियल में सोनल खिलवानी मीनू का रोल निभा रही हैं, जो वनराज की भांजी है। सोनल शो में पोजिटिव रोल निभा रही हैं और शो में उनका लव ट्रैक है। सीरियल के मुताबिक, मीनू और सागर ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर दिया है और दोनों के बीच लव स्टोरी शुरू हो गई है। दोनों परिवार की नजरों से छुपकर रोमांस तक करने लगे हैं, लेकिन बाला को दोनों की हर हरकत पता है और अब पाखी भी सब कुछ जान चुकी है। वह बस वनराज के आने का इंतजार कर रही है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…