Anupama BTS Video: अनुपमा, आध्या और बा ने साउथ इंडियन स्टाइल में किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- ‘तीनों जनरेशन एक साथ’
Anupama BTS Video: स्टारप्लस के फेमस शो ‘अनुपमा’ में हर दिन नया हंगामा देखने को मिलता है। बीते दिनों एक्टर सुधांशु पांडे ने इस शो से अपनी कन्नी काट ली थी, जिससे बहुत हंगामा मचा था। वहीं शो में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। दरअसल अनुपमा और अनुज फिर से एक साथ आ गए हैं। बता दें कि ‘अनुपमा’ के सेट पर सितारे जमकर मस्ती करते हैं और रील्स बनाते हैं। अब शो के से एक बीटीएस वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रुपाली गांगुली, औरा भटनागर और अल्पना बुच जबरदस्त अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अनुपमा, आध्या और बा, ये तीनों मिलकर साउथ के एक गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। यहां देखें वीडियो।
साउथ इंडियन स्टाइल में डांस करती नजर आईं अनुपमा, आध्या और बा
इस वीडियो को रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में अनुपमा, आध्या और बा मिलकर साउथ इंडियन स्टाइल में जबरदस्त डांस स्टेप्स करती दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां ब्राउन कलर की साड़ी पहनी है तो वहीं औरा भटनागर ने सफेद घाघरा चोली पहनी हुई है। वीडियो में बा यानी अल्पना बुच भी साड़ी में नजर आ रही हैं। इस बीटीएस वीडियो में अनुपमा, आध्या और औरा का डांस फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है।
रुपाली गांगुली ने शेयर किया वीडियो
[videourl url=url=” thumb=” duration=”135″ mediaid=”salman__06_09_hindi”
‘अनुपमा’ से बाहर हो चुके हैं ये स्टार्स
बता दें कि सीरियल अनुपमा में सुधांशु पांडे वनराज शाह का किरदार निभा रहे थे। शो में सुधांशु के कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया। बताते चलें कि सुधांशु पांडे से पहले राजन शाही के शो ‘अनुपमा’ को छोड़कर कई बड़े सितारे जा चुके हैं। सबसे पहले इस शो से अनघा भोसले एग्जिट ली थी। अनघा के बाद पारस कलनावत, अनेरी वजानी, आशीष महरोत्रा, एकता सरैया, तस्नीम शेख जैसे स्टार्स भी ‘अनुपमा’ से रातोंरात बाहर हो चुके हैं। एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की तमाम खबरों के लिए बने रहे बॉलीवुड लाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…