Anupama: आध्या की लव स्टोरी शुरू होते ही शो को छोड़ेंगी औरा भटनागर, लीप की खबरों पर खोल दी मेकर्स की प्लानिंग
Aurra Bhatnagar Aka Aadhya On Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रहा है। शो पहले नंबर पर रहकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है, लेकिन इस बार अनुपमा को लेकर अलग तरह की गॉसिप हो रही है। दावा किया जा रहा है कि मेकर्स अनुपमा में तीसरी बार लीप लाने की प्लानिंग कर रहे हैं और शो से रूपाली गांगुली-गौरव खन्ना का पत्ता कट जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि मेकर्स शो में आध्या पर नई कहानी चलाएंगे और आध्या का एक बॉयफ्रेंड होगा। अब इन तमाम खबरों पर आध्या का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस औरा भटनागर ने रिएक्ट किया है और सारी सच्चाई बताई है।
औरा भटनागर ने लीप की बताई सच्चाई
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में छोटी अनु यानी आध्या का रोल निभाने वाली औरा भटनागर ने पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने आगे के ट्रैक और मेकर्स की प्लानिंग पर खुलकर बात की है। औरा ने बताया कि प्रोडक्शन हाउस की तरफ से उनके पैरेंट्स को हर बात पता चलती है। मेकर्स अगर इन दिनों लीप की तैयारी कर रहे होते तो वह हमें जरूर जानकारी देते, लेकिन अभी तक इस पर कोई अपडेट नहीं आया तो मेकर्स लीप की तैयारी नहीं कर रहे हैं और ना ही शो में लीप आ रहा है।’ इसके आगे औरा भटनागर ने कहा कि अगर मेकर्स आने वाले दिनों में आध्या के लव ट्रैक की तैयारी कर रहे हैं तो वह शो छोड़ देंगी। वह अभी 13 साल की है और अपनी उम्र के ही किरदार करना चाहती है। औरा की मां ने भी इस पर अपनी राय दी और लव ट्रैक से अपनी बेटी को दूर करने का खुलासा किया है।
शिवम खजुरिया की एंट्री पर बना सस्पेंस
बता दें कि सीरियल अनुपमा को लेकर ढेर सारी खबरें सामने आई हैं। दावा है कि शो में चार से पांच महीने में लंबा लीप आएगा और कास्टिंग में भी काफी ज्यादा बदलाव हो जाएगा। दावा था कि शो में ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुके शिवम खजुरिया की एंट्री लीप के साथ होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया कि शिवम शो में आध्या के बॉयफ्रेंड का रोल निभाएंगे और आध्या कॉलेज गर्ल बन जाएगी। हालांकि, अब फैंस मेकर्स के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…