Anupama 27 March Spoiler: अनुपमा और अनुज की लड़ाई में असली विलेन बनेगा वनरजा, चलेगा ये गंदी चाल

Anupama 27 March Written Update: स्टार प्लस का हिट टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ अपने धांसू टर्न और ट्विस्ट की वजह से फैंस का पसंदीदा शो बन गया है। गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली स्टारर (Rupali Ganguly) इस सीरियल ने कम ही समय में टीआरपी की लिस्ट में खुद को किंग बना दिया है और अब तक कोई भी ‘अनुपमा’ को नंबर 1 की गद्दी से हटा नहीं पाया। सीरियल में मेकर्स जबरदस्त ड्रामा क्रिएट किए हुए हैं। छोटी अनु के जाने के बाद अनुज बौखला गया है और वह कपाड़िया हाउस छोड़ चुका है। उसके जाने के गम में अनुपमा भी खुद को संभाल नहीं पाती और सब कुछ छोड़कर चली जाती है। वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में और भी ड्रामा देखने के लिए मिलेगा। वनराज अपनी चाल चलता हुआ नजर आएगा।
अनुपमा-अनुज के विवाद में खुद को वजह मानेगा शाह परिवार
टीवी सीरियल ‘अनुपमा‘ (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि देविका और समर मिलकर अनुपमा को हर जगह तलाश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अनुपमा नहीं मिलती। दूसरी तरफ अनुज-अनुपमा के गायब होने पर शाह हाउस में भी सब परेशान हैं और हर कोई इस परेशानी की वजह खुद को मानता है। बाबू जी कहते हैं कि इस परिवार की वजह से उन दोनों के बीच इतनी सारी परेशानियां आई हैं, लेकिन वनराज दोनों के रिश्ते को ही कच्चा बताता है। तब किंचल वनराज को चुप करवाते हुए कहती है कि दो लोगों के बीच रिश्ता तब खराब होता है जब कोई तीसरा उनके बीच आता है और अनुज-अनुपमा के बीच तीसरे हम लोग बने हैं।
देखें वीडियो
एक ही जगह पर होंगे अनुज-अनुपमा
कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुज-अनुपमा की लड़ाई में तोषु खुद को भी वजह मानता है और कहता है कि इतनी अच्छी मां को मुझ जैसा निकम्मा बेटा मिला है। इस दौरान बाबू जी कहते हैं कि हम सब उन दोनों के लिए परेशानी बने हैं। दूसरी तरफ कपाड़िया हाउस में पाखी और अधिक के बीच भी लड़ाई हो जाती है। पाखी साफ कहती है कि तुम्हारी बहन बरखा इस मौके का फायदा उठा रही है। वह कपाड़िया हाउस को हड़पने की कोशिश कर रही है। इस बहस के बाद अधिक भी अनुपमा और अनुज को ढूंढने के लिए समर के पास चला जाता है।
देखें वीडियो
वनराज शाह चलेगा चाल
‘अनुपमा’ की आगे की कहानी में देखने के लिए मिलेगा कि वनराज अनुपमा की उन सारी बातों को याद करता है, जिसमें वह अनुज को वनराज से बेहतर बताती है और इसी वजह से वह अनुपमा का सहारा बनने की बात कहता है। इस दौरान अनुपमा और अनुज राधा-कृष्ण के एक ही मंदिर में होते हैं लेकिन दोनों को ही किसी चीज को होश नहीं होता। अपनी परेशानियों में दोनों सिर्फ रो रहे होते हैं। तभी अनुपमा के पास मंदिर में वनराज पहुंच जाता है और उससे कहता है कि यह सब आज नहीं दो कल होना ही था। मैंने कहा था अनुज पर भरोसा मत करो लेकिन तुमने मेरी एक नहीं सुनी। मुझे शैतान समझा। लेकिन वो भी मेरी तरह इंसान निकला। तुम भी शादी के बाद उसके लिए विलेन बन गई। इस दौरान वनराज अनुपमा को घर ले जाने की बात करता है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });