समाज सेवी अन्ना हजारे के जन्म दिवस के अवसर पर महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा ने दिल्ली प्रदेश मे किया सात जिलों के अध्यक्षों का विस्तार

15 – जून – 2019 लोकनायक व जननायक , पदम श्री, पद्म विभूषण व ज्येष्ठ समाजसेवी आदरणीय श्री अन्ना हजारे जी के 82 वें जन्म दिवस के उपलक्ष मे महात्मा हजारी लाल मेमोरियल ट्रस्ट के दिल्ली स्थित लक्ष्मी नगर कार्यालय मे प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।*
साथ प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने प्रण लिया कि *अन्ना जी के मार्गदर्शन* में जिस प्रकार से अन्ना जी ने समाज के हितों के लिए कार्य किया है उस प्रकार से *महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा* ने अपने पदाधिकारियों के साथ मिलकर एक प्रण लिया *भारत को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना , भारत को गरीब मुक्त भारत बनाना व भारत के हर घर तक शिक्षा – स्वास्थ्य – रोजगार व लोकपाल की जानकारी पहुंचे* ।
इस मोहिम को *घर-घर तक पहुंचाना* और जैसा कि अन्ना जी हमारे समाज के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं और करते हुए अक्सर आगे बढ़ रहे हैं उन्हीं के मार्गदर्शन को लेते हुए उन्हीं की कार्यशैली की तरह ही काम करते हुए ।
महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा ने एक प्रण प्रण लिया कि मैं जब तक जी ऊंगा देश सेवा समाज के लिए जी लूंगा और जब मैं मरूंगा देश सेवा समाज के लिए करते-करते मरूंगा यह आज *अन्ना जी के जन्मदिन के उपलक्ष* में कार्यसमिति की बैठक में यह प्रण लिया।
साथ ही अन्ना जी के *सिद्धांतों पर चलने का प्रण लिया*
*अन्ना जी के 5 विचारों को अपने जीवन में उतारने का प्रण लिया। जिसमें बहुमूल्य विचार हैं शुद्व आचार, शुद्ध विचार , निष्कलंक जीवन, अपमान पीने की शक्ति और थोड़ा बहुत जितना भी हो सके जीवन में त्याग करना।* यह हमने प्रण लिया। महात्मा हज़ारी लाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा ने साथियों के साथ यह प्रण लिया ।
आप समाज में हो रहे *भेदभाव को खत्म करने के लिए आप महात्मा हजारीलाल में ट्रस्ट द्वारा निरंतर कार्य करे और आपको जो सहायता चाहिए उस सहायता की पूर्ण रूप से कोशिश की जाएगी आपको देने। की आप जिस तरह से समाज के लिए कार्य कर सकते हैं उनके सुख में, उनके दुख,* में आप निरंतर शामिल हुई । और उनके लिए समाज के लिए निरंतर कार्य करें और हम सब मिलकर *अन्ना जी के सपने जन संसद (गैर राजनीतिक संगठन)* को *दिल्ली के लोगों तक ले कर जाने की कोशिश करे और दिल्ली में अन्ना जी के संगठन को जोड़ने का व जन संसद को बनाने का प्रयास करें* ।
*इस प्रयास से समाज की नई दिशा और दशा बदलेगी।* यह हमने प्रण लिया समाज को बदलने के लिए
जिस तरह से हम निरंतर कार्य कर सकते हैं *समाज के लिए उस तरह निरंतर कार्य करें।*
*साथी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अपने-अपने राज्य में निरंतर समाज के लिए कार्य करने के लिए मार्गदर्शक किया* व निरंतर भरपूर सहायता देने की घोषणा की व *नई प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।*
*जय हिंद……*
*जय भारत …………*
*अनुज शर्मा*
*राष्ट्रीय अध्यक्ष*
*महात्मा हजारी लाल मेमोरियल ट्रस्ट*
*हमसे जुड़ने के लिए व नई समाज की दशा – दिशा बदलने के लिए हमसे संपर्क करें ।*
*हेल्पलाइन नंबर- 9999497453*