एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत यात्री ने किया महिला की सीट पर पेशाब, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!

नई दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत एक यात्री ने ऐसा किया, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत एक शख्स ने महिला यात्री की सीट पर पेशाब कर दिया। इसके बाद विमान के भीतर काफी हंगामा हुआ।
वहीं पीड़ित महिला की बेटी इंद्राणी घोष ने एयर इंडिया को ट्वीट करते हुए कहा, ‘न्यू यॉर्क के जॉन एफ केनेडी से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI102 में मेरी मां की सीट पर एक शराबी युवक ने पैंट उतारकर पेशाब कर दिया। यह बेहद अपमानजनक घटना थी। वह अकेले यात्रा कर रही थीं और इस तरह की शर्मनाक हरकत के बाद वह बेहद परेशान हैं। जल्दी से जल्दी जवाब दें।’
एयर इंडिया ने महिला के साथ विमान में हुई शर्मनाक की निंदा की है। एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा, ‘हमारी फ्लाइट AI 102’ महिला यात्री के साथ हुई इस घटना की निंदा करते हैं। महिला को हुई परेशानी के लिए हम क्षमा मांगते हैं।
घटना के बाद हमारे कैबिन क्रू ने इस स्थिति और पीड़ित महिला को संभाला। जब तक फ्लाइट दिल्ली में लैंड नहीं हो गई, तब तक कैबिन क्रू महिला के साथ रहा। लेकिन अफसोस की एयरलाइन विमान में सफर करने वाले सभी यात्रियों के व्यवहार को नियंत्रित नहीं कर सकती है। हालांकि हमारा कैबिन क्रू हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम है।’
@airindiain please follow up immediately and report back to MoCA / DGCA. Very unfortunate that your mother had to go through this harrowing experience. https://t.co/TcUxEiZ4lR
— Jayant Sinha (@jayantsinha) September 1, 2018
इंद्राणी के ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने एयर इंडिया को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘कृपया इस मामले पर तुरंत फॉलोअप लें और उड्डयन मंत्रालय एवं निदेशालय को रिपोर्ट दें। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपकी मां को इस तरह के बेहद आपत्तिजनक और डरावने अनुभव से गुजरना पड़ा।’
इस घटना के संबंध में मंत्रालय ने एयर इंडिया से पूरी जानकारी मांगी है, जिस पर एयरलाइन की ओर से अभी तक विस्तृत जवाब नहीं मिल सका है। घोष का कहना है कि वह आरोपी यात्री के खिलाफ कड़ा ऐक्शन चाहती हैं। एयरलाइन ने इस मसले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द से जल्द इस मामले पर ऐक्शन लिया जाएगा।