एक-दूजे के हुए एमी जैक्सन और एड वेस्टविक, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
एक्ट्रेस और मॉडल एमी जैक्सन और उनके मंगेतर एड वेस्टविक बीते दिनों काफी चर्चा में बने थे। दरअसल, दोनों की शादी की खबरें आ रही थीं। फाइनली एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने शादी कर ली है। इस कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर खुशखबरी दी है। एमी जैक्सन और एड वेस्टविक की शादी की खबर जानकर फैंस काफी खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। बताते चलें कि हाल ही में एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी फैमिली मेंबर्स और करीबी लोगों के साथ तस्वीरें शेयर की थीं।
एमी जैक्सन ने शेयर कीं शादी की तस्वीरें
इंडियन एंटरटेनमेंट (Entertainment News) इंडस्ट्री में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एमी जैक्सन ने अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू की है। एमी जैक्सन ने अपने मंगेतर एड वेस्टविक के साथ 25 अगस्त को शादी कर ली है। एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने अपने फैमिली मेंबर्स और करीबी लोगों की मौजूदगी में एक-दूसरे का हाथ थामा है। इस कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों के फैंस शादी के बाद बधाई दे रहे हैं। एमी जैक्सन अपनी शादी के दौरान व्हाइट कलर के गाउन में नजर आईं। वहीं, एड वेस्टविक ने ब्लैक एंड व्हाइट सूट पहना था।
बिन ब्याही मां बनी थीं एमी जैक्सन
बताते चलें कि एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने बीते मार्च में सगाई की थी। एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जिनमें वह काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आईं। एमी जैक्सन के मंगेतर एड वेस्टविक हॉलीवुड इंडस्ट्री में म्यूजिशियन और एक्टर हैं। दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एमी जैक्सन अक्सर एड वेस्टविक के साथ की रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। गौरतलब है कि एमी जैक्सन एड वेस्टविक से पहले ब्रिटेन के बिजनेसमैन जॉर्ज पायनिट्टू संग लंबे समय तक रिश्ते में थीं और बिना शादी किए उनके बच्चे की मां बनी थीं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…