टैकनोलजी

1500 रुपये से कम में आया नया इयरबड्स Q Click Blues 1, प्राइस फीचर यहां जानें, इनसे होगा मुकाबला

इयरबड्स के लिए बजट अगर 1500 रुपये के अन्दर है तो आपके लिए खरीदारी का अच्छा मौका है. मार्केट में एक नया इयरबड्स क्यू क्लिक ब्लूज 1 (Q Click Blues 1) आया है. अमेजन और और फ्लिपकार्ट पर यह 1299 रुपये में उपलब्ध है. क्यू क्लिक इंडिया (Q Click India) कंपनी के इस प्रोडक्ट का इस बजट में  मुकाबला, truke BTG NEO, boAt Airdopes 170 सहित दूसरे इयरबड्स से होगा. क्यू क्लिक ब्लूज़ 1 को एक यूनिक ऑडियो एक्सपीरियंस के साथ डिज़ाइन किया गया है. कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस में हर बीट और नोट को अत्यंत सटीकता और क्लियैरिटी के साथ पेश किया गया है. कंपनी इस प्रोडक्ट पर 401 दिनों की मैनुफैक्चरिंग वारंटी भी ऑफर कर रही है.

Q Click Blues 1 के स्पेसिफिकेशंस

क्यू क्लिक ब्लूज 1 (Q Click Blues 1) इयरबड्स में Bluetooth V5.3 है. साथ ही इसमें पावरफुल 13 मिमी बेस प्रो ड्राइवर है जो म्यूजिक, पॉडकास्ट सुनने का एक शानदार अनुभव कराता है. यह IPX5 रेटिंग डिवाइस है, यानी पानी के छींटों और पसीने से सुरक्षा होती है. इसमें Google Fast Pair और Siri connectivity फीचर्स हैं, जो एंड्रॉयड या एप्पल डिवाइस को क्विक कनेक्ट करते हैं.

अपने iPhone या अन्य Apple डिवाइस पर Siri connectivity को एक्टिव कर आप आसानी से अपने म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं, कॉल का जवाब दे सकते हैं. यह सब एक साधारण वॉयस कमांड के साथ किया जा सकता है. 

यूजर फ्रेंडली डिजिटल डिस्प्ले बनाता है इसे अलग

क्यू क्लिक ब्लूज़ 1 ऑन-द-गो चार्जिंग केस में इंटीग्रेटेड एक सुविधाजनक और यूजर फ्रेंडली डिजिटल डिस्प्ले के साथ खुद को बाकियों से अलग करता है. यह सुविधा रीयल टाइम में बैटरी स्टेटस अपडेट प्रदान करती है, जिससे आप आसानी से अपने इयरबड्स की बाकी बची पावरबैक अप पर नज़र रख सकते हैं. डिजिटल डिस्प्ले के साथ, बैटरी लाइफ के मामले में अब आपको अनुमान या अनुमान पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. 

यह भी पढ़ें

Flipkart पर आज से लगी बिग बचत धमाल सेल, 80 प्रतिशत तक की छूट पर शॉपिंग का शानदार मौका

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button