Amitabh Bachchan की ऑनस्क्रीन बेटी को 3 साल से नहीं मिला कोई ऑफर, घर चलाने के लिए शुरू किया ये काम
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ स्टार्स हैं जिनके पास काम ही काम है. वहीं, कई ऐसे सितारे जिनके पास काफी समय से काम नहीं मिल रहा है. इस लिस्ट में मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ऑनस्क्रीन बेटी का भी नाम शामिल है. बिग बी के साथ काम कर चुकी ये एक्ट्रेस कई फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी है लेकिन बीते 3 साल से उसे कोई काम ऑफर नहीं हुआ है. अब इस एक्ट्रेस ने अपना घर चलाने के लिए नया काम शुरू किया है. आइए जानते हैं कि ये एक्ट्रेस कौन है और उन्होंने नया काम क्या शुरू किया है.
टीवी सीरीज ‘युद्ध’ में नजर आईं आहना कुमरा
एंटरटेनमेंट (Entertainment News) इंडस्ट्री की एक्ट्रेस आहना कुमरा ने टीवी सीरीज ‘युद्ध’ में अमिताभ बच्चन की बेटी का रोल किया था. आहना कुमरा ने अपने करियर में तमाम फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है लेकिन बीते 3 साल से उन्हें काम नहीं मिल रहा है. आहना कुमरा पिछली बार फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में काजोल के साथ नजर आई थीं और इसके बाद खाली बैठी हैं. दरअसल, उन्हें कोई अच्छा ऑफर नहीं मिला है. आहना कुमरा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मुझे अब शो ऑफर नहीं किए जा रहे हैं. मुझे तीन से ज्यादा समय से कोई ऑफर नहीं मिला है. मैंने ओटीटी पर काफी काम किया है लेकिन इतने साल में कोई काम नहीं किया है.’
आहना कुमरा को नहीं चाहिए अच्छे अभिनेता का टैग
आहना कुमरा ने आगे कहा, ‘मेकर्स किसी बड़े स्टार या फिर किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाना चाहेंगे जो कम फीस लेगा. मैं सिनेमा के ऑल्टरनेट फॉर्म्स के बारे में सोच रही हूं क्योंकि मुझे अपना किचन चलाना है. मैं लाइफ में कुछ और करने पर ध्यान दे रही हूं. ईमानदारी से कहूं मैं बहुत लंबे समय से अच्छे अभिनेता का टैग लेकर चल रही हूं, अब मेरा काम खत्म हो गया है, अगर आप अच्छे अभिनेता हैं तो कोई भी आपको काम नहीं देता है और अगर मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है तो मुझे ये टैग नहीं चाहिए. मुझे अपने बिल्स की पेमेंट करनी होती है.’
आहना कुमरा ने खोला प्रोडक्शन हाउस
बताते चलें कि आहना कुमरा ने अपने खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है और इसके बैनर तले थिएटर और ओटीटी प्रोजेक्ट बनाना चाहती हैं. इसको लेकर आहना कुमरा ने कहा, ‘मुझे अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस मिल गया है, मैं अब उन चीजों पर ध्यान क्रेंद्रित करने जा रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे लिए आगे बढ़ने का यही रास्ता है. अगर मुझे कुछ ऑफर मिलेगा तो मैं करूंगी. लेकिन मैं अपनी शर्तों पर काम करती हूं. यह थोड़ी मुश्किल सिचुएशन है क्योंकि मार्केट वास्तव में खराब है. मैं जानती हूं कि लोग सहजता से नहीं कहेंगे.’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…