‘कैट का स्कोर बताना जरा?’, IIM अहमदाबाद में एडमिशन लेने पर नव्या नवेली नंदा हुईं ट्रोल
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा चर्चित स्टारकिड्स में से एक हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली नव्या नवेली नंदा अक्सर अपने से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब नव्या नवेली नंदा ने बताया है कि उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन लिया है और इस संस्थान में पढ़ने का उनका सपना पूरा हो गया है। नव्या नवेली नंदा यहां से बीपीजीपी एमबीएम का कोर्स करने वाली है। इसके बाद उन्हें तमाम सेलिब्रिटीज ने बधाई दी है। वहीं, नव्या नवेली नंदा के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया तमाम यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। आइए जानते हैं कि लोगों ने किस तरह के रिएक्शन दिए हैं।
नव्या नवेली नंदा को सेलिब्रिटीज ने दी बधाई
एंटरटेनमेंट (Entertainment News) इंडस्ट्री के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपने पिता की तरह बिजनेस में हाथ आजमाना चाहती हैं। दरअसल, उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद में एमबीए में एडमिशन लिया है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें आप देख सकते है कि गेट पर खड़े होकर आईआईएम अहमदाबाद के बोर्ड के साथ फोटो क्लिक करवा रही हैं। इसके साथ ही नव्या नवेली नंदा ने कैंपस की तस्वीरें शेयर करने के अलावा कुछ अन्य लोगों को साथ पोज देते हुए झलक दिखाई है। नव्या नवेली नंदा ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है, सपने सच होते हैं। अगले 2 साल… बेस्ट लोगों और फैकल्टी के साथ! ब्लंडेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम। नव्या नवेली नंदा की इस पोस्ट पर उनकी मां श्वेता बच्चन के अलावा करिश्मा कपूर, शनाया कपूर, अनन्या पांडे, सुहाना खान जैसे सेलिब्रिटीज ने बधाई दी है।
नव्या नवेली नंदा को किया जा रहा ट्रोल
नव्या नवेली नंदा की इस पोस्ट पर लोगों उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है कि उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद में एमबीए में एडमिशन लिया है। एक यूजर ने लिखा है, ‘अपना कैट का स्कोर बताना।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘मनी है तो मुमकिन है।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘अपना जीडी-पीआई का एक्सपीरियंस शेयर करना।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘आपने कैट क्रैक किया है या फिर नाना और मामा के बलबूते एडमिशन लिया है।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…