मराठी
ऑल इंडिया सलमानी जमात” पुणे ज़िल्हा की ओर से ईद मिलादुन्नबी” का कार्यक्रम किया गया

ब्रिजेश बडगुजर कार्यकारी सम्पादक
19/10/21/मंगलवार के दिन “ईद मिलादुन्नबी” का कार्यक्रम रखा गया था,ज़िसमे कोरोनां महामारी से देश की जनता के लिए दुआयें की और मुँह मीठा करवा कर सभी को शांती का संदेश दिया गया,इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी मौजूद थे,जिलाध्यक्ष सलीम सलमानी,उपाध्यक्ष अहमद सलमानी,जिला प्रवक्ता शेर अली सलमानी,बुनिया सलमानी,समीर सलमानी,फैयाज सलमानी,बाला शर्मा सलमान सलमानी,दुनिया सलमानी,शहबाज सलमानी मौजूद थे