कल्याण डोम्बीवली महापालिका मे “अखिल भारतीय सफाई मजदूर कॉग्रेस कामगार संघठन द्वारा सफाई मजदूरो की हड़ताल

ळ्ल्याण डोम्बीवली महापालिका मे अखिल भारतीय सफाई मजदूर कॉग्रेस कामगार संघठन द्वारा सफाई मजदूरो की विभिन्न मांगो को लेकर संघठन के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कामगार नेता मा० चरण सिंह टांक साहब के नेतृत्व मे सफाई कामगार पूरी तरह ह्डताल पर गये।
प्रशासन को दिये गये मांग पत्र पर मा० गोविंद बोड के आयुक्त कल्याण डोम्बीवली महापालिका इनके साथ प्रतिनिधी मंडळ ने सफल चर्चा की।
ठेकेदारी प्रथा उन्मुलन कानून तथा लाड कमेटी की शासन मान्य सिफारस के अनुरूप सफाई के पेशे मे ठेकेदारी पर पाबंदी राज्य सरकार द्वारा लगाने के सरकारी दस्तावेज प्रशासन को पेश किये गये तथा इस पर आठ दिनों मे पुनः चर्चा के अनुरूप समस्या का समाधान करने का प्रशासन द्वारा युनियन कोआ स्वासन दिया गया. सफाई कर्मचारी वर्ग की मौजूदा २ैट्रन्थ की15% लिव्हरिर्ज व्ह बेस पर अस्थाई सफाई कामगारो की तुरन्त प्रभाव से शासकीय नियमानुसार भर्ति की जाये।
सफाई कामगार सेवाज्येष्ठता इसी कैडर मे से घोषित कर पदोन्नती मुकादम की सफाई मजदूरो को दी जाये अन्य चतुर्थ श्रेणी या रोष्ट र प्रथा इस सफाई कर्मचारी संर्व ग मे नही लाई जाये।
अनेक बर्षा से सफाई कर्मचारी वर्ग जिस सरकारी तथा महापालिका की जमीन पर झुग्गी झोपडी तथाघरो मे २ह रहे है वह जगह 1987 के महाराष्ट्र सरकार के आदेशानुसार उनके नाम पर कि जाये तथा Dp प्लान अवश्यक्ता पडने पर बदला जाये !
25 वर्ष सेवा काल जिन सफाई कामगारो के पूरे हो चुके है उन्हेडाॅoबाबा साहेब आंबेड कर श्रम साफ्ल्यय निवास योजना तहत मुफ्त मकान मालिकाना अधिकार से दिये। जाये शैक्षणिक पात्र सफाई मजदूरों को तृतीय श्रेणी मेलिया जाये !
सेवानिवृतसफाई कर्मचारी यो के वारसदारो को जो करीब न350 प्रकरण प्रलंबित है उन सभी को तुरन्त प्रभाव से सेवा मे उनके शिक्षण की योग्यता नुसार लिया जाये
तथा2008 के बाद कामगार/कर्मचारीयों के विभिन्न भत्तो मे बढोतरी की जाये प्रवास भत्ता / वेद्य कियभत्ता / घुलाई भत्ता / घाण काम भत्ता / कैशहैन्ड लिंग भत्ता / रिस्क कवर भता / इत्यादी!
३कत्री त वेतन पर जिन वाहन चालको को रखा गया है उन्हे सेवा मे कायम किया जाये
इत्यादी मांगो पर मा० आयुक्त साहब ने सकारात्मक निर्णय की भूमिकाली है !
चर्चा के अनुरूप प्रशासन कार्यवाही करे यह स्पष्टता मा० टांक साहब ने प्रसा सन को चेतावनी स्वरूप कहा है नही तो सफाई कामगार कभी भी काम बन्द आन्दोलन कर सकते हैं।
इस प्रतिनिधी मंडळ मे मा० बाबू भाई जेठवा अध्यक्ष महात्मा गांधी युनियन/ सफाई मजदूर कॉग्रेस के मा० राजेन्द्र अडांगळे मा० प्रशांत गायकवाड मा० म मिष चव्हाण मा० सुरजपाल जचिन्डालिया मा० प्रभाकर घेघट मा० विनोद चव्हाण मा० २वि बडवाणा मा० अशोक सोलंकी मा० जगदी१ा घेघंट श्रीमती १ा कुतला जाघव श्रीमती उज्जवला ताई उपस्थीतथे !
आठ दिनों मे प्रशासन चर्चा के अनुरूप मांगो का निराकरण करे अन्यथा पुन्ह आन्दोलन किया जायेगा।