अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस अब राष्ट्रीय स्तर पर रिपब्लिकन पार्टी की स्थापना करेगा…..”

श्री चरणसिंग जी टांक राष्ट्रीय अध्यक्ष की महाराष्ट्र सदन नई दिल्ली मे गजर्ना
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस रजि. नं. 7262 की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक दिनांक 12 फरवरी 2019 को श्री चरणसिंग जी टांक साहब की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया था। इस बैठक मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धिग्गानजी राष्ट्रीय महामंत्री आड़. फकीरचंद जी वाल्मीकि, श्री पनीकरणजी दास साहब, बि अप्पाराव, विजयकुमार जी बाहोत, राजू वाल्मिकी तथा राष्ट्रीय सलागर ऐडवोकेट सुभाष जी गोस्वामी, विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेश श्री अरुणभाई चांगरे, आसाम प्रदेश से जयकिसनजी वाल्मिकी, ओडिसा प्रदेश से शेफी अहमदभाई, प. बंगाल से दीपक जी मलिक , मध्यप्रदेश से श्री मदनलाल जी झांझोट, आंध्रप्रदेश से श्री. बि आप्पाराव, तेलंगाना श्री. पि राजा वाल्मीकि, रामाकृष्णन, उत्तर प्रदेश से माजी मंत्री माजी विधायक श्री. प्रभूलाल जी वाल्मिकी, मेरठ से विनोदजी बेचैन, उतराखण्ड से सुरेन्द्र पेशावार, राजस्थान से किमानलाल जी जेधीया, गुजरात से शशिकान्त सोलंकी, हरियाणा से श्री सतपाल जी टांक, दिल्ली प्रदेश से राजेश जी बेनिवाल, कर्नाटक से दीपक जी वाघेला, पंजाब से श्री कृष्णा चद्डा, गोवा से हरेश जी रेवलीकर, विदर्भ प्रदेश से श्री जयसिंग कछवाह, अनुप जी खरारे, पी बी भातकुले, सोनू पचेरवाल, मुम्बई प्रदेश से श्री वाल्मिकी जी, श्री विक्रम जी चंदानिया, मराठावाड़ा प्रदेश से बाली मंडपु, अशोक मारोडा, कोकन विभाग से राजेन्द्र अडागले, मनोज शिरसवाल, जगदीश जी घेगट, पशिचम महाराष्ट्र इत्यादि प्रदेशो से कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
दिनाक : – 12 फरवरी 2019 को बैठक शुरु की गई ठीक दोपहर 2 बजे माननीय श्री रामदास अठावले जी साहब – राज्यमंत्री – समाजिक न्याय विभाग – नई दिल्ली (भारत सरकार) इनकी मंत्रालयन कक्ष मे प्रमुख और समाजिक न्याय विभाग तथा एनएसकेएपडीसी के संचालक विभाग प्रमुख के साथ चर्चा किया। जिसमे भारत के विभिन्न प्रांतो मे नये सफाई कामगारो की भर्ती की जाए, आउटसोर्सिग सफाई सेवा ठेका प्रथा बन्द की जाए। एनएसकेएपडीसी कर्ज योजना 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये तक की जाए। 1950 की जाति दाखला के लिए जो नियम बनाया गया उसको तुरंत निरस्त कर दिया जाए। घरकुल योजना, सफाई कामगारो पर हो रहें अन्याय एवम जातिवाद समाप्त किया जाए। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग तथा विभिन्न प्रदेशो मे आयोग जो बनाया उसको संवैधानिक अधिकार बहाल किया जाए इन मुद्दो पर चर्चा की गई। केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले जी ने समाज को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया । दोपहर का चर्चा सत्र महाराष्ट्र सदन नई दिल्ली मे आयोजित की गई। इस चर्चा मे अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चरणसिंग जी टांक साहब ने हिन्दूस्तान के किसी पार्टी ने 60 साल मे समाज को कोई भी राजनीतक अधिकार नहीं दिया इसलिए भारत के 15 करोड लोकसंख्या मे रहने वाला मेहतर समाज, वाल्मिकी समाज, डोम, डुमार, सुदर्शन, लालबेगी, हला, मादगी, गुजराथी, रुखी, आदि विभिन्न जाति के नाम पर पहचाना जाने वाले इस समाज को राजकीय धारा मे लाकर राष्ट्रीय पटल पर भारतीय सविधान के तहत बहुजन रिपब्लिकन पार्टी की स्थापना करने का ऐलान किया। उपस्थित सभी राज्यो के पद – अधिकारियो ने इसका स्वागत किया। जल्द ही सभी प्रदेशो का दौरा करके बहुजन रिपब्लिकन पार्टी का पंजीयन किया जाएगा। जिसकी पहले सत्र की बैठक महाराष्ट्र मे लेने का बयान प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुणभाई चांगरे साहब, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री अनुपजी खरारे साहब, प्रदेश महामंत्री श्री जयसिंग जी कछवाहा, प्रदेश महामंत्री श्री पी बी भातकुले इन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा ।