जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर,अलीगढ के सांसद सतीश गौतम के विरुद्ध अलीगढ मण्डल के कमिश्नर को पुर्व केंद्रीय मंत्री श्री श्योराज जीवन ने ज्ञापन सौंपा!
ब्रिजेश बडगुजर कार्यकारी संपादक
अलीगढ़ 2 जून
जहरीली शराब से अलीगढ़ में मौत का ताण्डव मचाने बाले शराब माफियों के विरुद्ध अलीगढ़ मण्डल के कमिश्नर सीनियर आई०ए०एस० श्री गौरव दयाल जी को ज्ञापन देने के बाद अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव श्योराज जीवन ने कहा कि “अलीगढ़ में सबसे बड़ी शराब माफिया कि फेक्ट्री है,जिसमें जहरीली शराब बनाई जाती है,पचास हजार के शराब माफिया कि गिरफ्तारी के बाद एक फैक्ट्री पर जैसे ही छापा मारा वैसे ही इस जहरीली शराब को बेचने बाले लगभग सौ लोंगों की मौत के जिम्मेदार,जहरीली शराब माफिया के ऊपर जैसे ही जिलाधिकारी ने शिकंजा कसा तो अलीगढ के सांसद ने बौखला कर जिलाधिकारी पर सार्वजनिक रूप से दबाब बनाने लगे कि,किसी कीमत पर इस शराब फेक्ट्री के मालिक को पकड़ने नहीं देंगे,ऐसा व्यक्ति जो मौत सौदागर है,उसे भा ज पा सांसद बचाने में लगे हैं, जिनकी काली करतूतों की जांच हो अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमें बाध्य होकर संघर्ष करना पड़ेगा,ईमानदार कर्मठ जिलाधिकारी का पूरा अलीगढ़ साथ देगा”!
उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के पुर्व महामन्त्री श्री राजेश राज जीवन ने कहा कि,”जिला प्रशासन निर्भीक होकर सांसद सतीश गौतम के रिश्तेदार कि उपरोक्त फेक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया है,और उसे रिमाण्ड पर लिया तो भा.ज.पा का सच दुनिया के सामने आ जायेगा कि यह रुपयों कि खातिर जहरीली शराब बिक़बा करके लोंगों की मौतों का तांडव भी रच सकते हैं”!