कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ में कैमियो करेंगे अक्षय कुमार? एक्टर ने दिया ये जवाब | Bollywood Life हिंदी
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ बीते गुरुवार यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। वहीं, इसी दिन रिलीज हुई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ में अक्षय कुमार ने कैमियो रोल किया था। फिल्म ‘स्त्री 2’ में अक्षय कुमार के कैमियो ने लोगों का ध्यान खींचा है। अब कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि अक्षय कुमार एक और फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ है। फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में कैमियो करने पर अक्षय कुमार ने रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि अक्षय कुमार ने क्या कहा है।
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में कैमियो पर बोले अक्षय कुमार
एंटरटेनमेंट (Entertainment New) इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्षय कुमार को लेकर खबरें थी कि वह कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में कैमियो करते नजर आएंगे। वहीं, अक्षय कुमार ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बात करते हुए फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में कैमियो के सवाल पर जवाब दिया है। अक्षय कुमार ने कहा है कि वह फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का हिस्सा होने से इनकार कर दिया है। अक्षय कुमार ने कहा, ‘नहीं, बिल्कुल नहीं, ये फेक न्यूज है।’ इस तरह से कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में अक्षय कुमार के कैमियों करने की कयासबाजी गलत साबित हुई है।
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली पर होगी रिलीज
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर बात करें तो ये दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का टीजर अगस्त के लास्ट में रिलीज हो सकता है। फिल्म भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से क्लैश होने वाला है। गौरतलब है कि भूल भुलैया में अक्षय कुमार नजर आए थे। वहीं, ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन ने काम किया था और अब ‘भूल भुलैया 3’ में भी वही काम करते दिखाई देंगे। अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पाइपलाइन में ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘स्काईफोर्स’, ‘कनप्पा’, ‘शंकरा’, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘हाउसफुल 5’ जैसी फिल्में नजर आने वाली है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…