20 करोड़ में बनी इस फिल्म पर हुई थी पैसों की बारिश! हुई थी खूब आलोचना, फिर भी रही ब्लॉकबस्टर
OMG Oh My God Unknown Facts: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनकी जोड़ी हिट है और उनकी बहुत कम फिल्में फ्लॉप हुईं. उन एक्टर्स में अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी है जिन्होंने साथ में कई फिल्में कीं और ज्यादातर सफल रहीं. उन फिल्मों में एक ‘ओएमजी: ओह माई गॉड’ भी है. ये फिल्म 2012 की सबसे कामयाब फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई और इसमें ऐसा मुद्दा दिखाया गया जिसपर आज भी चर्चे लोग करते हैं
फिल्म ‘ओएमजी: ओह माई गॉड’ में परेश रावल लीड रोल में थे और अक्षय कुमार ने भगवान श्रीकृष्ण का रोल प्ले किया था. ये फिल्म बहुत ही कमाल की है जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल का कारोबार किया था. चलिए इस फिल्म के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं जो आपको नहीं पता होंगी.
‘ओएमजी: ओह माई गॉड’ की रिलीज को 12 साल पूरे
28 सितंबर 2012 को फिल्म ‘ओएमजी: ओह माई गॉड’ रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था, वहीं फिल्म को अक्षय कुमार, परेश रावल, अश्विनी यार्दी, भुपेंद्र कुमार मोदी और विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में परेश रावल लीड रोल में नजर आए वहीं अक्षय कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, ओम पुरी जैसे कलाकार ने भी अहम किरदार निभाए. ये फिल्म यूट्यूब पर अवेलेबल है.
‘ओएमजी: ओह माई गॉड’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ‘ओएमजी: ओह माई गॉड’ का बजट 20 करोड़ रुपए था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 149.90 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म ‘ओएमजी: ओह माई गॉड’ का वर्डिक्ट ब्लॉकबस्टर बताया गया था.
‘ओएमजी: ओह माई गॉड’ से जुड़ी दिलचस्प बातें
फिल्म ‘ओएमजी: ओह माई गॉड’ एक बेहतरीन फिल्म है जिसे अहम मुद्दे पर बनाया गया था. ये फिल्म आपने कई बार देखी होगी लेकिन इसके बारे में कई बातें शायद ही जानते हों. यहां बताई गई सभी बातें आईएमडीबी के अनुसार लिखी हैं.
1.’ओएमजी: ओह माई गॉड’ में कृष्णा की बाइक के नेमप्लेट पर ‘ओम + 786’ लिखा था जो तीन धर्मों की पहचान है. ये आइडिया अक्षय कुमार का था और इसे काफी पसंद किया गया.
2.’ओएमजी: ओह माई गॉड’ में अक्षय कुमार ने श्रीकृष्णा का रोल प्ले किया है जिसकी एंट्री बाइक पर होती है. इस बाइक को खासतौर पर मोडिफाई कराया गया जिसमें 1 मिलियन रुपए का खर्चा आया था.
3.’ओएमजी: ओह माई गॉड’ को यूनाइटेड अरब एमिरात्स यानी सऊदी अरब में बैन किया गया था. इसमें धर्मों को लेकर अलग-अलग बातें दिखाई गई थीं.
4.’ओएमजी: ओह माई गॉड’ का ट्रेलर आया तभी से कहीं-कहीं विरोध देखने को मिला. लेकिन रिलीज होने के बाद तो देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हुआ. फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं के बारे में कुछ डायलॉग्स थे उन्हें बदलने की मांग रखी गई. अक्षय कुमार और परेश रावल को पुलिस प्रोटेक्शन भी दी गई थी.
5.’ओएमजी: ओह माई गॉड’ ने काफी आलोचना झेली लेकिन ब्लॉकबस्टर हुई. टीवी पर भी इस फिल्म को खूब पसंद किया तब 2020 में अक्षय ने इसके सिक्वल को अनाउंस किया था जो 2022 में रिलीज हुई.
यह भी पढ़ें: IIFA Awards 2024: आईफा में शाहरुख खान और विक्की कौशल का धमाल, अलग-अलग सितारों ने भी दी जबरदस्त परफॉर्मेंस