योगी आदित्यनाथ पे जम के बरसे अखिलेश यादव ,कहा गाने भी नहीं सुनते घूमने क्या जाएंगे।

कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आज लखनऊ में आज ललित कला अकादमी में एक प्रदर्शन का उद्घाटन करने के बाद वो योगी आदित्यनाथ में जम के बरसे उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ बेहद नीरस इन्सान है , पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से बनाया गया पर्यटन स्थल पे वो जांच करवा रहे है ,उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को यह सभी स्थल अच्छे नहीं लग रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा की हालांकि गलती उनकी नहीं है वह तो गाना भी नही सुनते हैं तो उनको भला घूमने वाली जगह कैसे अच्छी लगने लगेगी।मैंने रिवर फ्रंट युवाओं के लिए बनाया था। ताकि लोग घूम सकें। वे तो गाने भी नहीं सुनते घूमने क्या जाएंगे। रोमियो की कहानी जानते तो स्क्वायड को रोमियो नाम न देते।
उन्होंने कला का जिक्र करते हुई कहा की जिस कलाकारों की हमने इज्जत की उनको सम्मान दिया आज वे कलाकार बहुत आगे बढे , मगर साथ ही हमने यशभारती से सम्मानित विभूतियों को पेंशन दिया। उन्होंने कहा की लोग मुझे शांत समझते है , और कलाकार व चित्रकार से ज्यादा शांत कोई नहीं हो सकता। यहां तो कलाकारों ने तो यहां अपनी कला दिखा दी। हम अपनी कला 22 में दिखाएंगे।