बिजनौर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिजनौर जिले के नूरपुर, नगीना, धामपुर, किरतपुर और बिजनौर में रैली को संबोधित किया

बिजनौर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिजनौर जिले के नूरपुर, नगीना, धामपुर, किरतपुर और बिजनौर में रैली को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “भाजपा वाले आंधी की बात कर रहे है लेकिन उन्हें हवा तक नहीं दिखाई दे रही है। भाजपा ने काले सफ़ेद के चक्कर में पूरे देश को बर्बाद कर दिया। काले सफ़ेद की वजह से देश को लाइन में खड़ा कर परेशानी में डाल दिया। लाइन में लगे लोगो को 15 लाख का वादा कर 15 हजार भी नहीं दिए। लेकिन समाजवादियों ने मरने वालों को दो दो लाख दिए”।
उन्होंने कहा पहले चरण का उत्साह मेरठ से ऐतिहासिक है, जिससे एक बार फिर समाजवादियों को काम करने का मौका मिलेगा, योजनाओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने आने वाले समय में पुलिस की बुराई ख़त्म करने के प्रयास की बात कही।
बसपा मुखिया मायावती पर जमकर मुख्यमंत्री ने कटाक्ष किये नाम किये बिना तीन बार भाजपा से मिलकर सरकार बनाने की बात कही, साथ ही चिर परिचित अंदाज़ में हाथी बैठे और खड़े होने की बात कही ,कांग्रेस से दोस्ती पर उन्होंने कहा दोस्ती तभी लम्बी चलती है जब दिल बड़ा हो, दिल बड़ा रखते हुए कांग्रेस को ज़्यादा सीट दी।
किरतपुर में नगीना से प्रत्याशी मनोज पारस के समर्थन में हुई जनसभा में सीएम कहा कि नोटबंदी के बाद एक महिला ने बैंक की लाइन में बच्चे को जन्म दे दिया। बैंकवालों ने उस बच्चे का नाम खजांची रख दिया। उन्होंने उस बच्चे का पता लगाकर उसके परिजनों को दो लाख रुपये दिए। फिर से सरकार बनने पर वे स्कूलों में बच्चों को हर महीने एक-एक किलो घी व मिल्क पाउडर देंगे। महिलाओं को कूकर देंगे। समाजवादी पेंशन 500 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये की जाएगी। युवाओं को रोजगार देंगे। स्मार्ट फोन देंगे। रोडवेज में महिलाओं का किराया आधा करेंगे। पशुओं के लिए भी एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी। हर गांव और शहर में 24-24 घंटे बिजली दी जाएगी। सभा में नजीबाबाद से प्रत्याशी तसलीम अहमद, किरतपुर चेयरपर्सन के पति मन्नान आदि मौजूद रहे।
नूरपुर में सपा प्रत्याशी नईमुल हसन के समर्थन में जनसभा में अखिलेश ने कहा कि भाजपा वाले यूपी में पांच मुख्यमंत्री बनाने की बात कहते थे, लेकिन उनके पास खुद का एक मुख्यमंत्री तक नहीं है। बसपा ने लखनऊ और नोएडा में हाथी की बड़ी-बड़ी मूर्तियां बना दीं। बैठने वाली मूर्ति अब तक बैठी है और खड़ी होने वाली मूर्ति अभी भी खड़ी है, जबकि उन्होंने जो लैपटॉप बांटे, वो युवाओं के काम आ रहे हैं। उन्होंने चांदपुर से प्रत्याशी अरशर अंसारी को वोट देकर जिताने की अपील की। मंच पर सीएम के साथ नईमुल हसन, अरशद अंसारी, पूर्व राज्यमंत्री कुतुबुद्दीन अंसारी, पालिका चेयरमैन हाजी इरशाद अली, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व सांसद यशवीर सिंह, रफी सैफी, नसरीन सैफी, एमएलसी संजय लाठर, नसीब पठान मौजूद रहे। जनसभा की अध्यक्षता कुतुबुद्दीन अंसारी व संचालन अहमद अंसारी ने किया।
धामपुर में मंत्री मूलचंद चौहान के समर्थन में हुई जनसभा में सीएम कहा कि सपा ही प्रदेश को स्कैम से बचाएगी। स्कैम का मतलब हे सेव द कंट्री फ्रॉम अमित एंड मोदी। अब साइकिल को कांग्रेस का हाथ मिल गया है। साइकिल की रफ्तार दोगुनी हो गई है। उन्होंने कहा कि मूलचंद चौहान के फिर से विधायक बनने पर उन्हें सरकार में ऐसा ओहदा दिया जाएगा, जिससे वह जनता की सीधे सेवा कर सकें। उन्होंने बढ़ापुर के कांग्रेस प्रत्याशी हुसैन अहमद अंसारी और नहटौर से कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल प्रेमी को भी भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष महमूद हसन कस्सार, कमरुल इस्लाम, शहर इमाम मुफ्ती कमर, शेख सुलेमान, हुसैन अहमद अंसारी, मुन्नालाल प्रेमी, मूलचंद चौहान मौजूद रहे।
सबसे तेज असलम जी
“Sbt” is a Deep Eyes & Sharp Speed News Network. (Syedayasaratzaidi)