मंगलवार को आगरा अछनेरा थाने से दावली लिंक मार्ग क्षेत्र में गोहत्या की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने संपर्क किया. उन्होंने हंगामा किया। काफी देर बाद भी पुलिस अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर आक्रोशित कार्यकर्ता आगरा-जयपुर हाईवे पर पहुंच गए। उन्होंने रोड जाम कर दिया। सीओ अछनेरा ने कार्रवाई कर कार्यकर्ताओं को शांत कराया।
राजस्थान के अजमेर जिले के सुपा गांव निवासी गोपी व पांडु पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ अछनेरा थाना के महुआर गांव निवासी मुरारी के शिविर में टेंट लगाकर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. अखिल भारतीय हिंदू महासभा आचार्य धर्मानंद, संजय जाट, अवतार गिल, विपिन राठौर, सपना कुशवाहा, बजरंग दल आरके इंडोलिया जिला समन्वयक भूदेव शर्मा गोहत्या के संदेह में दोपहर चार बजे वहां पहुंचे.
सड़क पर जाम
इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। सूचना के बाद थाना प्रभारी मिधाकुर मेयो फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। कार्यकर्ताओं के साथ नाराज हिंदुत्व नेता आगरा-जयपुर हाईवे पर आ गए। उन्होंने सड़क जाम कर दिया। रात आठ बजे सीओ अछनेरा राजीव सिरोही, एसओ अछनेरा अनुराग शर्मा, एसओ फतेहपुर सीकरी बलवान सिंह, एसओ मालपुरा तेजवीर सिंह बल के साथ पहुंचे.
सीओ के आने के बाद कर्मचारियों ने जाम खोला। सीओ ने गोपालक गोपी से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि वह गायों को चराने के लिए खेतों में रह रहे हैं। हिंदुत्व नेता संजय जाट ने सीओ से कहा कि हमें शक है कि यह गोकश है। संजय जाट ने सभी गायों को गौशाला भेजने और गायों के साथ रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
हिंदू नेताओं का आरोप है कि सूचना मिली है कि 22 अगस्त को निर्माणाधीन लेदर पार्क में एक कैंटर स्थित मवेशी बूचड़खाने में गाय गई थी. सीओ राजीव सिरोही ने बताया कि सभी गायों को दावली कस्बे स्थित गौशाला भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसकी अभी कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार
आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के दावली लिंक मार्ग में मंगलवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गोहत्या की सूचना पर संपर्क किया. उन्होंने हंगामा किया। काफी देर बाद भी जब पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचे तो गुस्साए कर्मचारी आगरा-जयपुर हाईवे पर आ गए। उन्होंने रोड जाम कर दिया। सीओ अछनेरा ने कार्रवाई कर कार्यकर्ताओं को शांत कराया।
राजस्थान के अजमेर जिले के सुपा गांव निवासी गोपी व पांडु पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ अछनेरा थाना के महुआर गांव निवासी मुरारी के शिविर में टेंट लगाकर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. अखिल भारतीय हिंदू महासभा आचार्य धर्मानंद, संजय जाट, अवतार गिल, विपिन राठौर, सपना कुशवाहा, बजरंग दल आरके इंडोलिया जिला समन्वयक भूदेव शर्मा गोहत्या के संदेह में दोपहर चार बजे वहां पहुंचे.
सड़क पर जाम
इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। सूचना के बाद थाना प्रभारी मिधाकुर मेयो फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। आक्रोशित हिंदुत्व नेता कार्यकर्ताओं के साथ आगरा-जयपुर मार्ग पर आ गए। उन्होंने सड़क जाम कर दिया। रात आठ बजे सीओ अछनेरा राजीव सिरोही, एसओ अछनेरा अनुराग शर्मा, एसओ फतेहपुर सीकरी बलवान सिंह, एसओ मालपुरा तेजवीर सिंह बल के साथ पहुंचे.
Post Views: 75