IIFA के ग्रीन कार्पेट पर हाथों में हाथ डाले दिखे Aishwarya-Abhishek, डिवोर्स रूमर्स के बीच वायरल हो रहे फोटोज
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपने तलाक के रूमर्स को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. पिछले कई महीनों से दोनों के अलग होने की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. हालांकि अभी तक ना तो अभिषेक और ना ही ऐश्वर्या ने इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि की है. ऐश्वर्या राय इन दिनों बेटी आराध्या के साथ अबू धाबी में आइफा अवॉर्ड्स अटेंड करने पहुंची हैं. अब इसी बीच ऐश्वर्या की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन के हाथों में हाथ डालकर ग्रीन कार्पेट पर पोज देते नजर आ रहे हैं. इन फोटोज के सामने आने के बाद अब हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर दोनों के बीच सबकुछ ठीक है या नहीं.
जानें वायरल हो रहे इन फोटोज का सच
बता दें कि ये तस्वीरें साल 2022 की हैं, जब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने एक साथ आइफा अवॉर्ड्स अटेंड किया था. इस दौरान ये दोनों हाथों में हाथ डालकर ग्रीन कार्पेट पर चलते नजर आए थे. इस दौराना दोनों ने ट्विनिंग भी की थी. आइफा अवॉर्ड्स 2022 में अभिषेक बच्चन ने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस भी दी थी, इस दौरान उन्हें बेटी आराध्या ने जमकर चीयर्स किया था. ऐश्वर्या भी अभिषेक की परफॉर्मेंस के दौरान सीटियां बजाती दिखी थीं.
The power couple #AbhishekBachchan and #AishwaryaRaiBachchan turn heads on the green carpet with their presence.#IIFA2022 #YasIsland #InAbuDhabi #NEXA #CreateInspire #Sportsbuzz #EtihadArena #RajshreeElaichi #Josh #Dailyhunt #ColorsTv #EaseMyTrip #Woosh pic.twitter.com/JPApeQ0fcA
— IIFA (@IIFA) June 4, 2022
अनंत अंबानी की शादी से फैले ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक के रूमर्स
बता दें कि अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट की शादी में जहां ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ अलग नजर आई थीं तो वहीं पूरा बच्चन परिवार भी अलग ही दिखा था. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद दोनों के तलाक के रूमर्स ने जोर पकड़ा था. इतना ही नहीं पेरिस फैशन वीक में भी ऐश्वर्या के साथ अभिषेक बच्चन मौजूद नहीं थे. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ.
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…