वेटरन एक्ट्रेस वीणा कपूर की बेटे ने की हत्या, प्रॉपर्टी के लिए मां को उतारा मौत के घाट

वेटरन एक्ट्रेस वीणा कपूर (Veena Kapoor) की 74 साल की उम्र में हत्या हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उनकी हत्या उनके बेटे ने प्रॉपर्टी के लिए कर दी है। पुलिस ने वीणा कपूर के हत्या के आरोपी बेटे सचिन कपूर को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद आम से लेकर खास तक सभी को गहरा झटका लगा है। वीणा कपूर की हत्या के बाद लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि एक बेटा प्रॉपर्टी के लिए मां की इतनी बेरहमी से हत्या कैसे कर सकता है? वहीं, एक्ट्रेस नीलू कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर वीणा कपूर की हत्या पर दुख जताया है।
वीणा कपूर की हत्या कर बेटे ने शव नदी में फेंका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीणा कपूर मुंबई के जुहू इलाके में कल्पतरु सोसाइटी के एक फ्लैट में रहती थीं। उनका छोटा बेटा सचिन इन दिनों कुछ काम नहीं कर रहा था और अपनी मां के साथ रहने लगा था। बताया जा रहा है कि सचिन कपूर का अपनी मां वीणा कपूर के साथ करोड़ रुपये के फ्लैट को लेकर विवाद हो गया। जब बात ज्यादा बढ़ गई तो सचिन कपूर ने गुस्से में अपनी मां वीणा कपूर के सिर पर बैट से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उनके शव को नदी में फेंक दिया।
वीणा कपूर का आरोपी बेटा गिरफ्तार
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि वीणा कपूर का एक बेटा यूएस में रहता है और उसने कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उनसे पड़ताल की तो उसे कुछ ठीक नहीं लगा तो उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस जांच में जुटी तो सच सामने आया और आरोपी सचिन कपूर गिरफ्तार कर लिया गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया है कि मां की हत्या कैसे की और क्यों की।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });