MC Stan के फैंस के निशाने पर आए अब्दू रोजिक, छोटेभाई से बोले- सांप है ये बचकाना

Abdu Rozik Trolled: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 से चर्चा में आए ताजिकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक सुर्खियों में बने हुए हैं। बिग बॉस में अब्दु मंडली का अहम हिस्सा था लेकिन अब वह लगातार बोलते नजर आ रहे हैं कि मंडली टूट गई है। इतना ही नहीं, वह रैपर एमसी स्टेन (Mc Stan) के खिलाफ भी काफी कुछ बोल चुके हैं, जिससे साफ है कि दोनों की बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इन सब चीजों के बीच अब अब्दू रोजिक दुबई निकल गए हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख स्टेन के फैंस एक्टिव हो गए और अब अब्दू रोजिक को ट्रोल किया जा रहा है।
अब्दु का यह वीडियो आया सामने
दरअसल, अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) एक महीने के लिए दुबई अपने परिवार से मिलने गए हैं। सोशल मीडिया पर दुबई से उनकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। लेकिन इससे पहले फराह खान ने सोशल मीडिया पर अब्दू रोजिक का एक वीडियो शेयर किया है, जो एयरपोर्ट का है। इस वीडियो में फराह खान अब्दु से पूछती दिख रही हैं कि तुम कहां जा रहे हो? इस पर छोटाभाई कहते हैं कि मैं एक महीने के लिए दुबई जा रहा हूं। मैं वहां अपनी बहन से मिलकर बहुत खुश होऊंगा। अब्दु के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में एमसी स्टेन के फैंस एक्टिव नजर आए हैं।
देखें वीडियो
स्टेन के फैंस ने अब्दु को लगाई फटकार
फराह खान द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर अब्दू रोजिक को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘सांप है यह बचकान।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘स्टेन के नाम पर व्यूज… इसलिए पब्लिक और करती है।’ इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, ‘स्टेन के नाम पर कुछ बोला न तो सीधा बाहर।’ इसी तरह के और भी कमेंट्स इस वीडियो पर किए जा रहे हैं। बता दें कि अब्दू रोजिक और एमसी स्टेन बिग बॉस 16 से बाहर आकर एक गाना साथ करने वाले थे। लेकिन अब अब्दु का आरोप है कि स्टेन उनका फोन तक नहीं उठाते हैं, जिस वजह से दोनों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });