दर्दनाक : काश आयुष भाग पाता..डेढ़ साल के आयुष को आवारा कुत्तों ने नोच खाया…

चंडीगढ़ में जो कुछ भी हुआ उसके ख्याल से भी रूह कांप जाती है , उस डेढ़ साल के बच्चे की पीरा का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता , काश उसके मासूम पाँव उससे भागने में उसका साथ दे पता तो आज आवारा कुत्ते उसे नोच न खाते ,रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार का दिन था और शहर के एक पार्क में 4 अन्य बच्चो के साथ आयुष खेल रहा था घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली पलसोरा निवासी महिला अपने 4 बच्चों को पार्क में खेलने के लिए छोड़कर कर काम करने चली गई थी। और तभी कुत्तों ने उन बच्चो पे अटैक कर दिया.
तभी वहा मौजूद बच्चे भागे लेकिन आयुष सबसे छोटा था वो तेज दौर नहीं पाया और कुत्तों ने बुरी तरह डेढ़ साल के मासूम बच्चे को नोच डाला जानकारी मिलने पर पुलिस आयुष को सरकारी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया। लोगों ने आवारा कुत्तों की समस्या से नहीं निपटने के लिए स्थानीय निकाय अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया . लेकिन इससे साफ़ से अगर आज निकाय के अधिकारियों ने अपना काम ईमानदारी से किया होता तो काश आयुष जिन्दा होता l