59 साल में तीसरी बार दूल्हा बनेंगे आमिर खान? एक्टर बोले- ‘मैं फिर से शादी करूंगा…’
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर आमिर खान ने अपने करियर में तमाम फिल्मों में काम किया है और कई ट्रेंड सेट किए हैं। आमिर खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं। आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्नसल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। आमिर खान ने 2 शादी की हैं और दोनों से तलाक हो गया है। आमिर खान के तीन बच्चे आयरा, जुनैद और आजाद हैं। अब 59 साल के आमिर खान ने तीसरी शादी के सवाल पर बात की है। आइए जानते हैं कि आमिर खान ने तीसरी शादी पर क्या कहा है।
आमिर खान ने तीसरी शादी पर कही ये बात
एंटरटेनमेंट (Entertainment News) इंडस्ट्री के स्टार आमिर खान की दो शादी हुईं और दोनों पत्नियों से तलाक हो गाय। अब एक बार फिर आमिर खान की तीसरी शादी को लेकर बातें हो रही हैं। दरअसल, रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट चैप्टर 2 में आमिर खान ने तीसरी शादी को लेकर सवाल किया गया। इस पर आमिर खान ने कहा, ‘मैं 59 साल का हूं। मुझे नहीं लगता मैं फिर से शादी करुंगा। मुश्किल लग रहा है मुझे। इस समय मेरी जिंदगी में इतने रिश्ते हैं। मैं फिर से अपनी फैमिली के कनेक्ट हुआ हूं। मेरे पास बच्चे हैं, भाई और बहन हैं। मेरे पास बच्चे हैं, भाई और बहन हैं। मैं अपनी करीबी लोगों संग खुश हूं। बेहतर व्यक्ति बनने की तरफ काम कर रहा हूं।’
आमिर खान की ऐसी रही है पर्नसल लाइफ
बताते चलें कि आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता के साथ शादी की थी। दोनों के दो बच्चे आयरा खान और जुनैद खान हैं। आमिर खान और रीना दत्ता ने साल 2002 में तलाक ले लिया। इसके बाद आमिर खान ने साल 2006 में किरण राव के साथ शादी की थी। दोनों के सरोगेसी से एक बेटा आजाद है। साल 2021 में आमिर खान और किरण राव ने तलाक ले लिया है। हालांकि, आमिर खान की अपनी दोनों पत्नियों के साथ अच्छी बॉन्डिंग है और अक्सर सभी साथ में नजर आते हैं। बताते चलें कि आमिर खान का फातिम सना शेख के साथ भी नाम जुड़ा था। हालांकि, ये बातें अफवाहें निकलीं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…