2406 पीआरवी ने बचाई जान

(फैसल खान ब्यूरो चीफ SBT बिजनौर): झालू। यूपी 100 डायल आज फिर मसीहा साबित होकर लोगो की जान बचाने में कामयाब हो गयी। भीषण दुर्घटना में घायल ट्रक चालको की जान पीआरवी 2406 के पुलिसकर्मियो के कारण बच गयी।
बीरी रात्रि लगभग डेढ़ बजे गोलबाग के समीप खड़े ट्रक में जालंधर जा रहे अनानास से भरे ट्रक ने अनयंत्रित होकर टक्कर मार दी जिससे अनानास से भरे ट्रक के परखच्चे उढ़ गए और सरक किनारे खड़ा ट्रक गढ्ढे में पलट गया जिससे ट्रक में बेठा ड्राईवर जनपद रामपुर निवासी मुस्तकीम व् जालंधर निवासी ट्रक चालक सुरजीत सिंह घायल हो गए। हल्दौर की और से गुज़र रहे एक युवक ने 100 न0 पर काल की तो मोके पर पहुची पीआरवी 2406 में शामिल पुलिसकर्मी अनिल भटनागर आसिम हुसैन व् मनोज कुमार ने तत्परता दिखार्इ और उन्हें ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया। जहा समय से उपचार मिलने के कारण उनकी हालत में सुधार बताया जाता हे जब की रामपुर निवासी ड्राईवर मुस्तकीम को फर्स्ट ऐड देकर 100 न0 की गाड़ी फिर उसे उसकी गाड़ी पर छोड़ कर आयी। मोके पर जमा भीड़ ने 100 न0 टीम व् जनपद के पुलिस कप्तान की सराहना की। मालूम हो की 100 न0 की पीआरवी पीड़ितों के लिए वरदान साबित हो रही हे।