UP में आज फिर सामने आए 16 नए संक्रमित मरीज, संख्या बढ़कर हुई 336

राजेश तिवारी विशेष संवाददाता लखनऊ : कोरोना वायरस का कहर देशभर में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, यूपी भी इसकी चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। आज यानि मंगलवार को 16 नए मामले सामने आए हैं। अब यूपी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 336 हो गई है।
सोमवार को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को आई। मंगलवार को 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में संक्रमितों की संख्या बढ़ 336 हो गई है।
आगरा के एसएनएमसी में भर्ती 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि प्रशासन ने अभी पुष्टि नहीं की है, क्योंकि प्रशासन को यह रिपोर्ट नहीं मिली हैं।
लखनऊ में भर्ती एक बच्चे और एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके अलावा आज़मगढ़ के शिवालिक अस्पताल में भर्ती 60 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।